खेल डेस्क, नई दिल्ली। T20 World Cup USA Squad, Unmukt Chand: टी20 विश्व कप 2024 इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। टूनामेंट की शुरुआत 2 जून से होगी। फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के लिए कई देशों ने अपनी टीमों का एलान कर दिया है। यूएसए ने भी अपनी टीम घोषित कर दी है। टीम में कई भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्मुक्त चंद का नाम नहीं है। उन्मुक्त की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 विश्व कप 2012 जीता था। उन्होंने फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111* रन की पारी खेली थी।
एक समय उन्मुक्त चंद की तुलना विराट कोहली से होती थी। विराट की कप्तानी में भारत ने 2008 अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था। कोहली ने उसके बाद इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्मुक्त ने भारत-ए टीम की कप्तानी भी की है, लेकिन सीनियर टीम में खेलने का मौका नहीं मिला। उन्हें 2013 की ICC चैंपियंस ट्रॉफी के 30 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह मिली थी। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 30 सदस्यीय टीम में चुने गए थे।
उन्मुक्त चंद ने अगस्त 2021 में भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसके बाद खेल जारी रखने के लिए अमेरिका गए। उन्हें पूरी उम्मीद थी कि टी20 विश्व कप 2024 में अमेरिका स्क्वॉड में जगह मिलेगी। वह खूब मेहनत कर रहे थे, लेकिन टीम में उन्हें चुना नहीं गया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 67 फर्स्ट क्लास, 120 लिस्ट-ए और 79 टी20 मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास मैचों में उन्मुक्त चंद ने 31.57 की औसत से 3,379 रन बनाए हैं। जिसमें 8 शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं। लिस्ट-ए में 7 शतक और 32 अर्धशतक के साथ 4,505 रन ठोके हैं। जबकि टी20 में 3 सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी लगाई है। उन्मुक्त आईपीएल भी खेल चुके हैं। वह 2011-2013 तक दिल्ली डेयरडेविल्स, 2014 में राजस्थान रॉयल्य और 2015-16 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे।
मोनांक पटेल (कप्तान/विकेटकीपर), आरोन जोन्स (उपकप्तान), एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर।
रिजर्व खिलाड़ी- गजानंद सिंह, यासिर मोहम्मद, जुआनॉय ड्रिस्डेल।