खेल डेस्क, नई दिल्ली। USA vs WI Super 8: आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 अब सुपर 8 के पड़ाव में पहुंच गया है। शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला अमेरिका और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मुकाबले में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा।
ग्रुप स्टेज में वेस्टइंडीज अजेय थी, लेकिन सुपर 8 के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। गत चैंपियन ने मैच 8 विकेट से जीता। अब वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए अमेरिका के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।
टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के बैट्समैन स्ट्राइक रोटेट करने में फेल रहे हैं। पारी में 51 गेंद डॉट रही है। इस हार के बाद रोवमैन पावेल की टीम प्वाइंट्स टेबल में नीचे आ गई है। नेट रनरेट भी -1.343 है। टीम को तीसरी बार चैंपियन बनने की उम्मीद बनाए रखने के लिए बड़े अंतर से मुकाबला जीतना होगा।
ग्रुप स्टेज मैच में पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद अमेरिका ने एक भी मैच नहीं जीता, लेकिन भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बाद साउथ अफ्रीका पर जीत के करीब पहुंचने के बाद 18 रन से हार गई। यूएएस ने अब तक आक्रामक खेल दिखाया है। इस मैच में उससे यही उम्मीद होगी।
ब्रैंडन किंग का खेलना संदिग्ध है। इंग्लैंड के खिलाफ बांह में खिचाव आ गया था। उनकी जगह शिमरोन हेटमायेर को मौका मिलेगा। यूएएस के कप्तान मोनांक पटेल चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं।
अमेरिका
स्टीवन टेलर, एंड्रीस गौस (विकेट कीपर), नितीश कुमार, आरोन जोन्स (कप्तान), कोरी एंडरसन, शायन जहांगीर, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुश केंजीगे, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर, मोनंक पटेल, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, शैडली वैन शल्कविक।
वेस्टइंडीज
ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेस, शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, ओबेद मैकॉय, शमर जोसेफ।