खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs BAN Super 8 Playing XI: टी20 विश्व कप 2024 का 47वां मुकाबला शनिवार को भारत और बांग्लादेश के बीच होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में हो खेला जाएगा।
टीम इंडिया ने सुपर-8 के पहले मैच में अफगानिस्तान को 47 रन से हराया था। ऐसे में मैन इन ब्लू की कोशिश बांग्लादेश को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होगी। अफगान के खिलाफ भारत ने एक बदलाव किया। मोहम्मद सिराज की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया था।
बांग्लादेश के खिलाफ भी रोहित शर्मा टीम में बदलाव कर सकते हैं। दरअसल, शिवम दुबे खराब फॉर्म से जूझ रहे है। अमेरिका के खिलाफ शिवम ने 31* रन बनाए थे। इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में उनका बल्ला नहीं चला है। ऐसे में अनुभवी संजू सैमसन या यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है।
भारत और बांग्लादेश मैच में बारिश खलल डाल सकती है। वेदर रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को 40% बरसात और बादल छाए रह सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मैच इसी मैदान पर खेला गया, जो बरसात के कारण पूरा नहीं खेला गया। डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर कंगारू को विजेता घोषित किया गया।
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन/यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश
तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदयोय, महमुदुल्लाह, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।