खेल डेस्क, नई दिल्ली। T20 World Cup 2024 Final: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का खिताबी मुकाबला आज (शनिवार) खेला जाएगा। खिताबी मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में रात 8 बजे से शुरू होगा।
टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। वहीं, साउथ अफ्रीका भी अपने सभी मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा है। इस खिताबी जंग में सभी की नजरें सिक्के के उछाल पर होंगी। टॉस शाम 7.30 बजे होगा।
किसी भी मैच में सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि टॉस जीते के बाद सबसे पहले बैटिंग या गेंजबाजी क्या किया जाए। कई बार सिक्का उछालने के दौरान लिया गया फैसला गलत साबित हो जाता है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल में टॉस जीतने पर रोहित शर्मा और एडेन मार्करम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। मैच के दौरान बारिश की संभावना है, लेकिन केंसिंग्टन ओवल के मैदान पर टारगेट का पीक्षा करना आसान नहीं है। साथ ही बड़े मैचों में टीमें पहले बैटिंग करती हैं।
केंसिंग्टन ओवल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यहां अब तक 31 मैच खेले गए हैं। इसमें टारगेट का पीक्षा करने वाली टीम को 11 जीत मिली है।
इस मैदान पर टीम इंडिया का सामना अफगानिस्तान से हुआ था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए थे, जवाब में अफगान टीम की पारी 134 रन पर सिमट गई थी। फाइनल मैच में अगर पहले बैंटिग करने वाली टीम 170+ का स्कोर बनाती है, तो लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा।
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, गेराल्ड कोएट्जी, तबरेज शम्सी।