PAK vs IRE: बल्लेबाजी से आएगा तूफान या गेंदबाज करेंगे कमाल, जानिए पाकिस्तान-आयरलैंड मैच की पिच रिपोर्ट व वेदर अपडेट
PAK vs IRE Weather Report: पाकिस्तान टीम को टी20 विश्व कप के अपने आखिरी लीग मैच में आयरलैंड का सामना करना है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाएगा। पाक टीम सुपर-8 में जगह नहीं बना पाई है।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Sat, 15 Jun 2024 09:16:33 PM (IST)
Updated Date: Sat, 15 Jun 2024 09:31:12 PM (IST)
टी20 विश्व कप के आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान का आयरलैंड से सामना। HighLights
- पाकिस्तान को 16 जून को आयरलैंड से भिड़ना है।
- लॉडरहिल में पिछले दिनों से बारिश हो रही है।
खेल डेस्क, नई दिल्ली। PAK vs IRE Weather Report: टी20 विश्व कप 2024 से पाकिस्तान और आयरलैंड टीम बाहर हो चुकी हैं। दोनों टीमें रविवार को अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी और जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत करना चाहेगी। दोनों टीमों को अमेरिका और भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। आखिरी मैच में जो भी टीम जीत जाती है। उसकी टूर्नामेंट में दूसरी जीत होगी।
पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाएगा। ये मैदान न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम से अलग है। यहां पहले काफी मुकाबले खेले जा चुके हैं।
पाकिस्तान बनाम आयरलैंड पिच रिपोर्ट?
फ्लोरिडा की पिच नसाउ क्रिकेट स्टेडियम से अलग है। न्यूयॉर्क में बल्लेबाजी करना मुश्किल था, लेकिन ये पिच बल्लेबाजों को मदद देगी। यहां की पिच धीमी है। इसलिए बैट्समैन को संभल कर खेलना होगा। इस मैदान पर स्पिनरों का रोल अहम होगा। न्यूयॉर्क में 120 रन कठिन था, लेकिन यहां 150 से 180 रन आसानी से बन सकते हैं।
पाकिस्तान बनाम आयरलैंड मौसम रिपोर्ट
फ्लोरिडा में जिस मैदान पर मैचा खेला जाएगा। उसी मैदान पर यूएएस और आयरलैंड के बीच मुकाबला होना था, बारिश के कारण मैच कैंसिल हो गया। फ्लोरिडा में लगातार बारिश हो रही है और बाढ़ जैसे हालात हैं। लॉडरहिल की ब्रोवार्ड काउंटी में गर्वनर ने इमरजेंसी घोषित कर दी है। मैच वाले दिन भी बरसात की आशंका है। रविवार को 20 प्रतिशत वर्षा की संभावना है।