T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया में काफी बदलाव आया है। भारत का गेम खेलने का नजरिया बदल गया है। रोहित से आगामी टी20 विश्व कप 2022 के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से है। वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों के पास रिकॉर्ड बनाने और रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने का मौका होता है। रोहित शर्मा पहली बार टी20 विश्व कप में मेन इन ब्लू का नेतृत्व करेंगे। शर्मा कुछ नए रिकॉर्ड तोड़ने और नए बनाने के कगार पर हैं। आइए जानते हैं उन चार रिकॉर्ड्स पर जो रोहित शर्मा टूर्नामेंट के दौरान तोड़ सकते हैं।
क्रिस गेल ने 2010 में अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए भारतीय टीम के खिलाफ 98 रनों की पारी खेली थी। अब तक कोई भी कप्तान इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब नहीं हुआ है। रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रबल दावेदार है।
श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। जयवर्धने ने 1016 रन बनाए है। उनके बाद क्रिस गेल 965 और तिलकरत्ने दिलशान 897 रन हैं। रोहित शर्मा 874 रन के साथ चौथे स्थान पर है। इस रेस में विराट कोहली हैं। कोहली के 845 रन हैं। फिर भी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा मौका है।
रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने अब तक 33 मैच खेले हैं। इस लिस्ट में शर्मा ने आगे तिलकरत्ने दिलशान (35), ड्वेन ब्रावो (34), शाहिद अफरीदी (34), शोएब मलिक (34), एमएस धोनी (33), क्रिस गेल (33) और मुशफिकुर रहीम (33) हैं। इस प्रकार रोहित शर्मा को दिलशान के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए सिर्फ दो मैच खेलने की जरूरत है।
टी20 वर्ल्ड कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम के पास है। ब्लैक कैप्स खिलाड़ी ने 2012 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ 123 रन ठोके थे। टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। उन्होंने नाबाद 79 रनों की पारी खेली थी। टूर्नामेंट में सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक होने के नाते शर्मा अपने सामने हर मौके को भुनाना चाहेंगे। रोहित की काबिलियत को देखते हुए मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।