PAK Vs AFG: 11 साल बाद पाकिस्तान से जीता अफगानिस्तान, 8 विकेट से हराया, रहमानुल्लाह, इब्राहिम व रहमत ने जड़ा अर्धशतक
PAK Vs AFG: दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए अंतिम एकादश में एक-एक बदलाव किए हैं।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Mon, 23 Oct 2023 02:10:56 PM (IST)
Updated Date: Mon, 23 Oct 2023 10:18:43 PM (IST)
PAK Vs AFG: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 11 साल बाद वनडे में हरा दिया। इस वर्ल्ड कप का यह तीसरा सबसे बड़ा उलटफेर है। अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है। अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड को भी हरा चुका है। इग्लैंड ने 2019 विश्व कप का खिताब जीता था।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर हुआ था। पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग चुनी। पाकिस्तान टीम ने 282 रन 7 विकेट खोकर बनाए थे। अफगानिस्तान की ओर से नूर अहमद ने अच्छी गेंदबाजी कर 3 विकेट लिए। अफगानिस्तान की 283 रनों का पीछा करने के लिए उतरी। अफगानिस्तान 2 विकेट खोकर 49वें ओवर में ही यह टारगेट हासिल कर लिया।
पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल
अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ने 87 रन बनाए। इब्राहिम की रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ 130 रनों की पार्टनरशिप हुई। 190 रन जादरान की विकेट के बाद रहमत शाह की कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी के साथ 96 रनों की पार्टनरशिप हुई। पाकिस्तान से जीत के बाद अफगानिस्तान के अंक तालिका में 4 पॉइंट्स हो गए हैं। वह अंक तालिका में छठे नंबर पर है। पाकिस्तान अब अंक तालिका में पांचवें नंबर है। पाकिस्तान का अब सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है।
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान वनडे
कुल मैच- 7
पाकिस्तान की जीत- 7
अफगानिस्तान की जीत- 0
मैच का विवरण
मैच- पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, 22वां मैच, वर्ल्ड कप
स्थान- चेन्नई, एमए चिदंबरम स्टेडियम, दोपहर 2 बजे
अंतिम एकादश में एक-एक बदलाव
इससे पहले पाकिस्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।
अफगानिस्तान ने इससे पहले कभी भी
पाकिस्तान पर वऩडे में जीत दर्ज नहीं की है। पाकिस्तान ने अभी तक दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल सातों मैच जीते हैं। चेन्नई में यह मुकाबला काली मिट्टी की पिच पर खेला जा रहा है। अफगानिस्तान की एकादश में चार स्पिनर शामिल हैं।
दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए अंतिम एकादश में एक-एक बदलाव किए हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज को बुखार है और उनकी जगह टीम में शादाब खान की वापसी हुई है। वहीं अफगानिस्तान की टीम में फारुखी की जगह नूर अहमद को जगह मिली है।
टीमें- पाकिस्तान- अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सौद शकील, इफ्तीखार अहमद, शादाब खान, उस्मा मीर, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस रऊफ।
अफगानिस्तान- रहमतुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जारदान, रहमत शाह, हजमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजाई, इमराम अलिखिल, मोहम्मद नबी, राशीद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद।