खेल डेस्क, हैदराबाद। NZ vs NED: न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को करारी हार दी है। न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 99 रनों से पछाड़ा है। न्यूजीलैंड की यह लगातार दूसरी जीत है। न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड से पहले इंग्लैंड को हराया था। न्यूजीलैंड की लगातार दो जीतों से अंक तालिका पर स्थिति मजबूत हो गई है। न्यूजीलैंड 4 प्लॉइंट्स पाकर शीर्ष पर है और उसका रन रेट भी अच्छा है।
न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड के सामने 323 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। नीदरलैंड रनों का पीछा करने उतरी, लेकिन शुरुआत से ही टीम न्यूजीलैंड के बॉलरों का सामना नहीं कर सकी। नीदरलैंड 46.3 ओवर में 223 रनों पर ऑल आउट हो गई। नीदरलैंड के लिए वर्ल्ड कप कुछ अच्छा साबित नहीं हो रहा है। नीदरलैंड लगातार दूसरी बार हारी है। न्यूजीलैंड से पहले पाकिस्तान ने उसको हराया था।
नीदरलैंड की तरफ से कॉलिन एकरमैन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। कॉलिन एकरमैन ने 69 रन बनाए। उन्होंने 69 रनों की पारी 5 चौके लगाए। उसके बाद नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 30 रनों का टीम को योगदान दिया। नीदरलैंड के बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में ही पवैलियन लौट गए। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर नीदरलैंड पर कहर बनकर टूटे, उन्होंने 5 विकेट लिए। मैट हैनरी ने 3 खिलाड़ियों को पवैलियन भेजा।
नीदरलैंड्स ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी को चुना। न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 322 रनों का लक्ष्य रखा था। न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग 70 बनाकर टीम में बड़ा योगदान दिया। कप्तान टॉम लेथम ने 53 रन तो रचिन रवीन्द्र ने 51 रन बनाए। नीदरलैंड्स की तरफ से आर्यन दत्त, वान मीकेरम और वान डर मर्व ने 2-2 विकेट लिए और बेस डी लीडे ने 1 विकेट लिया।
NZ VS NED Live Score: ताजा स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें
विश्व कप 2023 के छठे मुकाबला में न्यूजीलैंड की टक्कर नीदरलैंड्स से होगी। यह मैच सोमवार को भारतीय समयानुसार 2 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। कीवी टीम ने 5 अक्टूबर को पहले मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 282 रन बनाए। जिसे न्यूजीलैंड ने 36.2 ओवर में हासिल कर लिया। ब्लैक कैप्स अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन के बिना जीत हासिल की। टीम के कोच गैरी स्टीड ने संकेत दिया कि केन डच टीम के खिलाफ मैच में भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में टॉम लाथम कप्तानी करेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज टिम साउदी और फर्ग्यूसन ने फिटनेस हासिल कर ली है। पिछले मुकाबले में साउदी अंगूठे और फर्ग्यूसन पीठ की चोट के कारण खेल नहीं पाए थे। कंधे की चोट से उबर रहे केन विलियमसन 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ वापसी कर सकते हैं।
नीदरलैंड्स को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 81 रन से हार का सामना करना पड़ा। डच टीम ने पाक के पावरप्ले में 3 विकेट झटके थे। उनके बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और बास डी लीडे ने अर्धशतक लगाया था। टीम की कमान स्कॉट एडवर्ड्स के कंधों पर है। डच टीम 2007 से विश्व कप में पहली जीत की तलाश में है। वह लगातार सात वर्ल्ड कप मैच गंवा चुकी है।
रचिन रविंद्र
रचिन ने पिछले मैच में नंबर 3 पर शतक जड़ा था। हैदराबाद की पिच उनकी स्पिन गेंदबाजी को मदद कर सकती है।
बास डी लीडे
ऑलराउंडर बास डी लीडे नींदरलैंड्स की सबसे मजबूत खिलाड़ी है। पाकिस्तान के खिलाफ बास ने अर्धशतक जमाने के साथ 4 विकेट लिए थे।
न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच 4 वनडे मैच खेले गए हैं। सभी मुकाबले कीवी टीम ने जीते हैं। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार भिड़ंत 4 अप्रैल, 2022 को हुई थी। जिसमें न्यूजीलैंड ने डच टीम को 115 रन से हराया था। World Cup के इतिहास में दोनों टीमों के बीच मुकाबला 1996 में हुआ था। यह मैच ब्लैक कैप्स ने 119 रन से जीत लिया था। उस मुकाबले में 308 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स 188 रन ही बना पाई थी।
राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है। यहां खेले गए दो वार्म-अप मैच में खूब रन बरसे थे। तेज गेंदबाजों को इस पिच पर स्ट्रगल करना पड़ता है। इस पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिलता है। न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के मैच में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। इस पिच पर पहली पारी का औसत 287 रन है। कीवी टीम ने अपना आखिरी मैच इस मैदान में 18 जनवरी 2023 को भारत के खिलाफ खेला था। यह मुकाबला टीम इंडिया ने जीता था।
हैदराबाद में सोमवार को मौसम साफ रहेगा। बारिश की संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा। शाम तक तापमान 30 डिग्री ने नीचे रहेगा। यानी बारिश के चलते मैच का मजा किरकिरा नहीं होगा।
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी।
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साकिब जुल्फिकार, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, रयान क्लेन, शारिज अहमद, वेस्ले बर्रेसी, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।
विकेटकीपर- डेवोन कॉनवे (कप्तान), टॉम लैथम
बल्लेबाज- डेरिल मिचेल, मैक्स ओ'डॉड, ग्लेन फिलिप्स
ऑलराउंडर्स- रचिन रविंद्र (उपकप्तान), बास डी लीडे
गेंदबाज- वैन बीक, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन