खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs PAK World Cup 2023 Ticket: विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों का आमना-सामना नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस महामुकाबले के लिए 14 हजार अतिरिक्त टिकट उपलब्ध कराने का फैसला किया है। टिकट बिक्री शुरू हो चुकी है।
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें लिखा कि आप टीम इंडिया के दो आगामी मैचों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच मैच अहमदाबाद और भारत-बांग्लादेश का मुकाबला पुणे में खेला जाएगा। इन दोनों मैचों के टिकट खरीद सकते हैं। क्रिकेट बोर्ड ने साइट पर लिंक उपलब्ध कराया है।
भारत के आगामी दो मैच के लिए BCCI ने खास तैयारी की है। क्रिकेट फैंस इन मैचों के लिए बुक माय शो पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं, आधिकारिक वेबसाइट से टिकट खरीदा जा सकता है।
क्रिकेट प्रशंसक बुधवार रात 8 बजे से मैच टिकट बुक कर सकते हैं। भारत और पाकिस्तान मैच के टिकट की कीमत दो हजार रुपये है। वहीं, भारत और बांग्लादेश मैच के टिकट के लिए 1200 रुपये देने होंगे। ये मुकाबला पुणे में होगा।
Grab your tickets for two highly anticipated upcoming India matches! 🙌
Tickets 🎟️ for #TeamIndia #CWC23 league matches against Pakistan & Bangladesh in Ahmedabad & Pune respectively go LIVE today!
⏰ 8 PM IST onwards
Get them here 👉 https://t.co/AiyGQWxvV7 pic.twitter.com/ywegfZqfOI
— BCCI (@BCCI) October 11, 2023
भारत और बांग्लादेश के बीच मैच 19 अक्टूबर को होगा। ये मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित बिग्रेड विश्व कप में 9 अलग-अलग मैदानों पर खेलेगी।