खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs USA T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। वर्ल्ड कप 2 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएस में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में सह-मेजबान अमेरिका पर सबकी नजरें होंगी। टीम जबरस्त फॉर्म में है। हाल की में बांग्लादेश को टी20 सीरीज में हराकर अपने इरादे जता दिए हैं।
टी20 विश्व कप में यूएस और भारत एक ही ग्रुप में है। उस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड और कनाडा भी है। अमेरिका को रोहित बिग्रेड हल्के में नहीं लेगी। भारत को यूएसए से जबरदस्त टक्कर मिल सकती है। अमेरिका टीम में कुछ शानदार खिलाड़ी हैं, जो मैच पलटने का दम रखते हैं।
मुंबई के रहने वाले सौरभ नेत्रवलकर 2010 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में केएल राहुल, जयदेव उनादकट और मयंक अग्रवाल के साथ खेल चुके हैं। 16 अक्टूबर 1991 में जन्मे सौरभ ने 2013 में मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। ज्यादा मौके नहीं मिलने के बाद नेत्रवलकर ने अमेरिका का रूख कर लिया। उन्होंने 2019 में अमेरिका के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया। सौरभ अब तक यूएस के लिए 48 वनडे और 26 टी20 मैच खेल चुके हैं।
कोरी एंडरसन एक समय न्यूजीलैंड टीम के लिए खेलते थे। अब वो अमेरिका टीम के लिए खेल रहे हैं। एंडरसन ने पिछले महीने कनाडा के खिलाफ टी20 मैच में डेब्यू किया। कोरी के नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी। कोरी एंडरसन 2012 से 2018 तक न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके हैं।
हरमीत सिंह लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर है। उन्होंने अमेरिका के लिए 6 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 81 रन और 6 विकेट चटकाएं है। हरमीत मुंबई की ओर से खेलते थे। उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 2009 में किया था। हरमीत 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं।
मोनांक पटेल (कप्तान/विकेटकीपर), आरोन जोन्स, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रवलकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर। रिजर्व खिलाड़ी- गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्रिस्डेल, यासिर मोहम्मद।