खेल डेस्क, नई दिल्ली। India vs Ireland T20 World Cup Highlights: टी20 विश्व कप में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीत लिया। न्यूयॉर्क के नसाउ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का चुनी। उनका यह फैसला सही साबित हुआ। टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे आयरलैंड के बल्लेबाजों ने घूटने टेक दिए। पूरी टीम 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई। इसके बाद मैन इन ब्लू ने 12.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। यह आयरलैंड की भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में आठवीं हार है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 52 रन बनाए। जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। हिटमैन रिटायर्ड हर्ट हुए। रोहित शर्मा ने तीन रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। सबसे ज्यादा 600 सिक्स,सबसे कम बॉल में चार हजार रन और टी20 विश्व कप में एक हजार रन पूरे किए। ऋषभ पंत 36 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े।
लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले 3 ओवर के अंदर ही अपने दोनों ओपनर बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। कप्तान पॉल स्टर्लिंग 2 रन बनाकर आउट हुए। एंड्रयू बारबर्न 5 रन बना सके। अर्शदीप सिंह ने दोनों को चलता किया। इसके बाद आयरलैंड टीम उभर नहीं पाई। टीम के लिए गैरेथ डेलोने ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। अर्शदीप और जसप्रित बुमराह को दो-दो सफलता मिली। एक-एक विकेट सिराज और अक्षर के खाते में आया।
रोहित शर्मा- 43
एमएस धोनी- 43
विराट कोहली- 32
81 बनाम स्कॉटलैंड, दुबई 2021
64 बनाम बांग्लादेश, हांग्जो 2023
59 बनाम यूएई, मीरपुर 2016
46 बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क 2024
41 बनाम जिम्बाब्वे, हरारे 2016
8 बनाम बांग्लादेश (2009-18)
8 बनाम आयरलैंड (2009-24)
7 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2013-17)
7 बनाम श्रीलंका (2016-17)
7 बनाम वेस्टइंडीज (2018-19)