नई दिल्ली। ICC World Cup Records: आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। रोमांचक टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। विश्व कप के इतिहास को देखा जाएं तो हर बार कई रिकॉर्ड्स बनते और टूटते हैं। इस बार भी खिलाड़ियों की नजर रिकॉर्ड बनाने में होगी। हालांकि वर्ल्ड कप के कुछ रिकॉड्स का टूटना असंभव है। उन्हें तोड़ने के लिए खिलाड़ियों को जी तोड़ मेहनत करनी पड़ेगी। आइए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ रिकॉर्ड के बारे में।
विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट ग्लेन मैक्ग्रा ने लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के नाम 39 मैचों में 71 विकेट हैं। उन्हें बाद मुथैया मुरलीधरन (68 विकेट), लसिथ मलिंगा (56) और वसीम अकरम (55 विकेट) हैं। चौथे नंबर पर मिशेल स्टार्क हैं। मिशेल ने इस विश्व कप में 23 विकेट लेते ही मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
सचिन तेंदुलकर ने कुल 6 विश्व कप खेले हैं। उन्होंने 2278 रन बनाए हैं। फिलहाल कोई भी खिलाड़ी इस रिकॉर्स के आसपास नहीं है। विराट कोहली ने विश्व कप में 1030 रन बनाए हैं। तेंदुलकर के बाद रिकी पोंटिंग (1743 रन), कुमारा संगकारा (1532 रन), ब्रायन लारा (1225 रन) और एबी डिविलर्स (1207 रन) हैं।
2015 विश्व कप में कुमार संगकारा ने लगातार चार मैचों में शतक जड़े थे। उन्होंने बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ ऐसा कारनामा किया था। उनके अलावा किसी खिलाड़ी ने लगातार चार शतक नहीं जड़े हैं। हालांकि 2019 के विश्व कप में रोहित शर्मा ने लगातार तीन शतक लगाए थे।
रोहित शर्मा ने 2019 के विश्व कप में 648 रन बनाए थे। इनमें 5 शतक शामिल थे। वह किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
वनडे विश्व कप लगातार जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। उन्होंने साल 1999, 2003 और 2007 का विश्व कप जीता है। ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप में जीत प्रतिशत 74.73 है।