खेल डेस्क, नई दिल्ली। Gulbadin Naib Fake Injury Drama Video: टी20 विश्व कप 2024 में सेमीफाइनल खेलने वाली चार टीमें तय हो गई हैं। पहला सेमीफाइनल अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा।
इस बार टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने शानदार खेल दिखाया है। राशिद खान की कप्तानी में सुपर-8 के आखिरी मैच में बांग्लादेश को हराकर अंतिम-चार में जगह बनाई है। इस मैच के दौरान अफगान खिलाड़ी गुलबदीन नायब के चोटिल होने पर चर्चा हो रही है।
दरअसल, मैच के दौरान अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपने खिलाड़ियों को धीमे खेलने का इशारा किया। इसके बाद गुलबदीन नायब ने ऐसा नाटक किया, जिससे देखकर हर कोई हैरान रह गया। कमर के बल गिरने वाले गुलबदीन को लेकर पूर्व खिलाड़ियों ने सवाल उठाए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में स्लिप में गुलबदीन नायब स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने 12वें ओवर में हैमस्ट्रिंग खिंचने की शिकायत की। इससे पहले जोनाथन ट्रॉट को अपने खिलाड़ियों को धीमा खेल का इशादा करते कैमरे में देखा गया था। बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम से अफगान टीम 2 रनों से आगे चल रही थी।
ऐसे में अगर बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता तो अफगानिस्तान 2 रन से जीत जाती। हालांकि बाद में नायब ठीक हो गए। उन्होंने गेंदबाजी की और मैच जीतने के बाद भागते हुए नजर आए।
25 जून को खेले गए सुपर 8 के मुकाबले में बारिश कई बार बाधा बनी। बांग्लादेश टीम का स्कोर 7 विकेट पर 81 रन था। 19 ओवर में 114 रन के संशोधित टारगेट से दो रन पीछे थी। अफगान ने 8 रन से जीत दर्ज कर पहली बार विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
Batting, running, slip fielding, celebrating and now taking wickets.🤣🤣 https://t.co/AZZyOKe3Px pic.twitter.com/ZfPhdTj86s
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) June 25, 2024
क्रिकेट में बल्लेबाजी या गेंदबाजी टीम का समय खराब करना अपराध है। नियम 41.9.3 के अनुसार, अंपायर को लगता है कि फील्डर समय खराब कर रहा है तो फेंकीं जाने वाली बॉल को डेड गेंद दे सकता है। गेंदबाजी कर रही टीम को बॉलिंग करने से रोक सकता है।
यदि दो ओवर्स के बीच समय खराब होता है तब अंपायर बल्लेबाजी टीम को 5 रन पेनल्टी दे सकते हैं। साथ ही फील्डिंग टीम के कप्तान, खिलाड़ी या टीम पर कार्रवाई की जा सकती है।