एजेंसी, अहमदाबाद। भारत और पाकिस्तान (#INDvsPAK) के बीच क्रिकेट विश्व कप का महामुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) चयन के लिए उपलब्ध है।
खुद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसकी पुष्टि की। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के बड़े मुकाबले के लिए 99 प्रतिशत उपलब्ध हैं। अब सवाल यह है कि शुभमन गिल की अंतिम 11 (Playing XI) में एंट्री होती है, तो कौन-सा खिलाड़ी बाहर होगा।
यदि शुभमन गिल टीम में शामिल होते हैं तो ईशान किशन बाहर होंगे। ईशान किशन ने विश्व कप के पहले दो मुकाबलों में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की है।
वहीं एक विचार यह भी है कि शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया जाए। शार्दुल ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में जगह नहीं मिली थी।
दूसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया था।
भारत: रोहित शर्मा, ईशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
They meet again at the @cricketworldcup! 🇮🇳🤝🇵🇰
Arch-rivals India and Pakistan are set for their #CWC23 face-off in Ahmedabad.
Tune in to watch ➡ https://t.co/ObsrEL7ZMT#INDvPAK #CWC23 pic.twitter.com/sQeWh92oYp
— ICC (@ICC) October 13, 2023
बता दें, विश्व कप से ठीक पहले शुभमन गिल को डेंगू हो गया था। इस कारण वे ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे। इस दौरान उनकी तबीयत और बिगड़ गई थी और उन्हें चेन्नई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
बहरहाल, अच्छी बात यह रही कि तेजी से रिकवरी करते हुए शुभमन भारत-पाक मैच से पहले अहमदाबाद पहुंचे। यहां प्रैक्टिस भी की।