World Cup 2023: भारतीय टीम ने रचा 9 में से 9 जीत का रिकॉर्ड, क्या यही है वर्ल्ड चैंपियन बनने का संकेत
फैन्स को उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम इंडिया को 10वीं जीत मिलेगी और फाइनल में 11वीं शुभ जीत के साथ भारत चैंपियन बन जाएगा।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 13 Nov 2023 07:33:34 AM (IST)
Updated Date: Mon, 13 Nov 2023 07:33:34 AM (IST)
अब15 नवंबर 2023, बुधवार को मुंबई में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। HighLights
- भारत ने आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड को 160 रन से हराया
- खेल के हर पहलू में विरोधियों पर भारी पड़ी टीम इंडिया
- अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा सेमीफाइनल मुकाबला
एजेंसी, नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC World Cup 2023) में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का शानदार प्रदर्शन जारी है। अपने आखिरी लीग मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने नीदरलैंड को 160 रनों से मात दी। इसके साथ ही भारत ने विश्व कप के लीग चरण में एक साथ 9 मुकाबले जीतने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है।
क्या यही है कि भारत के ICC वर्ल्ड चैंपियन बनने का संकेत
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका इस रिकॉर्ड के करीब थे। ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में और श्रीलंका ने 1996 विश्व कप में लगातार 8-8 मैच जीते थे। हालांकि इनमें सेमीफाइनल और फाइनल (तब के फॉर्मेट के मुकाबले) भी शामिल थे।
अब फैन्स का मानना है कि लगातार नौ जीत का रिकॉर्ड इस बात का संकेत है कि भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने जा रही है। फैन्स को यहां तक उम्मीद लगाए बैठे हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम इंडिया को 10वीं जीत मिलेगी और फाइनल में 11वीं शुभ जीत के साथ भारत चैंपियन बन जाएगा।
वर्ल्ड चैंपियन की तरह खेल रही टीम इंडिया
- इस विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन चैंपियन की तरह रहा है। बल्लेबाजों ने जहां रनों की बारिश की, वहीं गेंदबाजों में ताबड़तोड़ विकेट झटके।
- बल्लेबाजी में ऊपरी क्रम में रोहित, शुभमन गिल और विराट शानदार रहे, तो मध्यम क्रम में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने कमाल दिखाया।
- गेंदबाजी तो कमाल की रही है। जसप्रीत बुमराह के साथ ही मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने विरोधियों को पानी पिलाया, तो रही सही कसर रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने पूरी कर दी।
- टीम इंडिया की फील्डिंग भी शानदार रही। केएल राहुल ने विकेट के पीछे यादगार कैच पकड़े।