विश्व कप फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, चोट के चलते दो महीने मैदान से दूर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी
Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बॉल को रोकने के चक्कर में चोटिल हो गए थे। उनके टखने में चोट लग गई थी। जिस वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Fri, 17 Nov 2023 03:32:09 PM (IST)
Updated Date: Fri, 17 Nov 2023 03:38:02 PM (IST)
हार्दिक पंड्या विश्व कप से हुए बाहर। खेल डेस्क, नई दिल्ली। Hardik Pandya: टीम इंडिया ने विश्व कप खेलने की तैयारी कर ली है। 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ंत होगी। इस हाईवोल्टेज मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। विश्व कप के लीग स्टेज में बांग्लादेश के खिलाफ घायल हुए हार्दिक पंड्या करीब दो महीने मैदान से दूर रहेंगे।
हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बॉल को रोकने के चक्कर में चोटिल हो गए थे। उनके टखने में चोट लग गई थी। जिस वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, हार्दिक का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 और तीन वनडे सीरीज में टीम के स्क्वॉड में शामिल नहीं होंगे।
हार्दिक के टखने में लगी चोट
हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ लिटन दास का शॉट रोकने के प्रयास में बैलेंस गंवा बैठे थे। जिससे टखने में चोट लग गई। उनको खड़ा होना मुश्किल हो गया था। इसके बाद पंड्या रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकडमी गए थे। इसके बाद विश्व कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए। दो हफ्ते पहले उन्हें नेट्स में बॉलिंग करने के लिए कहा गया था। कोच ने उन्हें धीरे-धीरे रफ्तार बढ़ाने को कहा है।
ओवर की तीन गेंद की कर पाए थे
टीम के सपोर्ट स्टाफ नहीं चाहते कि हार्दिक पंड्या के टखने पर दबाव पड़े। शुरुआत के तीन गेंदों में हार्दिक को कोई परेशानी नहीं हुई। चौथी गेंद पर उन्हें पैर में दर्द हुआ। उन्होंने सपोर्ट स्टाफ को इसकी जानकारी की। इसके बाद एनसीए ने उनके टखने का स्कैन कराया। मैच में फिर विराट कोहली ने ओवर पूरा किया था।