Next Indian Captain: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। उसके बाद भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए श्रीलंका रवाना होगी। फिर आईसीसी विश्व कप है, लेकिन सवाल ये है कि रोहित शर्मा के बाद टीम का अगला कप्तान कौन होगा।
बीसीसीआई को भारतीय टीम के लिए नया कप्तान ढूंढने की जरूरत है। इसकी वजह रोहित शर्म, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे की उम्र है। रोहित के बाद केएल राहुल और ऋषभ पंत टेस्ट टीम की कप्तानी के प्रमुख दावेदार हैं, लेकिन राहुल के लगातार चोटिल होने से टीम मैनेजमेंट चिंतित है। हाल ही में उनकी सर्जरी हुई थी।
पिछले साल दिसंबर में ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना में घायल हो गए थे। राहुल और पंत के बाद श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह टेस्ट कप्तानी के दावेदार हैं। लेकिन अय्यर और बुमराह भी चोट से जूझ रहे हैं। दोनों की सर्जरी हो चुकी है। अब टीम में वापसी के लिए तैयारी में जुटे है।
रोहित शर्मा- 36 साल
विराट कोहली- 34 साल
चेतेश्वर पुजारा- 35 साल
अजिंक्य रहाणे- 35
रविचंद्रन अश्विन- 36 साल
शुभमन गिल कप्तान के तौर पर अच्छा विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने कई मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई है। शुभमन वनडे में दोहरा शतक जड़ चुके है। आईपीएल में भी उनका बल्ला खूब चला था। हालांकि वनडे और टी20 के लिए बीसीसीआई की पहली पसंद हार्दिक पंड्या हैं।
केएल राहुल- 31 साल
ऋषभ पंत- 25 साल
शुभमन गिल- 23 साल
जसप्रीत बुमराह- 29 साल
श्रेयस अय्यर- 28 साल