IPL ने भारत के कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत बदली हैं। जिन खिलाड़ियों को कोई जानता नहीं था, इस टी20 लीग की वजह से उन्होंने सुर्खियां हासिल की और टीम इंडिया में शामिल होने का मौका भी मिला। Team India के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज Khaleed Ahmed की कहानी भी कम रोमांचक नहीं है। राजस्थान के छोटे से शहर में रहने वाले इस गेंदबाज को जब IPL में मोटी रकम पर खरीदा गया था तो उनके पिता ने अपने पूरे पैतृक गांव में रसगुल्ले बांटे थे।
Khaleel Ahmed के पिता राजस्थान के टोंक शहर में कम्पाउंडर हैं। अहमद सीनियर साल 2018 की आईपीएल नीलामी को याद करते हुए जोश में आ जाते हैं। उन्होंने बताया, 'नीलामी के दिन मैं सुबह 7 बजे उठा और सिर्फ एक कप चाय पीकर टीवी के सामने नीलामी देखने को बैठ गया। मैं दिनभर वैसे ही बैठा रहा, आखिरकार शाम बजे Khaleel Ahmed का नंबर आया। मेरा दिल जोर-जोर से धड़क रहा था, मैं डरा हुआ था, जब बेटे खलील को 3 करोड़ रुपए में खरीदा गया तो यकीन ही नहीं हुआ।'
खलील अहमद की बड़ी बहन ने क्रिकबज के शो में कहा, 'मैं एक वलीमा (रिसेप्शन) में थी। हम खाना शुरू ही करने वाले थे कि मुझे मेरी कजिन का फोन आया। जब उसने मुझे खलील की नीलामी के बारे में बताया तो मैं जोर-जोर से हंसने लगी। लोग मुझे पागलों की तरह हंसते हुए देख पूछने लगे कि ऐसा क्या हो गया। मैंने उस रात डिनर भी नहीं किया और परिवार के साथ जश्न मनाने लौट आई।'
उन्होंने कहा, हम खलील का प्यार से 'रसगुल्ला' बुलाते हैं। जब आईपीएल नीलामी में उन्हें इतनी मोटी रकम पर खरीदा गया तो मेरे पिता जी ढेर सारे रसगुल्ले ले आए और हमने अपने पैतृक गांव मालपुरा में सबको रसगुल्ले बांटे थे।
Khaleel Ahmed ने कहा, जब मैं भारतीय टीम में चुना गया था तब भी ऐसा ही जश्न मना था। टोंक से कई लोग, हमारे रिश्तेदारों से लेकर करीबी दोस्त और ऐसे भी कई लोग जिन्हें मैं जानता भी नहीं था, मेरे घर आए थे। मुझे फूलों की मालाएं पहनाई गई और मिठाइयां खिलाई गई थी। छोटे शहरों में ऐसा ही होता है, एक इंसान की सफलता पूरे समुदाय की सफलता होती है। मुझे उस दिन बहुत गर्व महसूस हुआ था।
खलील का करियर:
22 साल के खलील ने 18 सितंबर 2018 को दुबई में एशिया कप के मैच में हांगकांग के खिलाफ वनडे मैच के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वे अभी तक 11 वनडे और 14 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनके नाम 28 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं।