स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर (PAK vs AFG): अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान (PAK vs AFG) की शर्मनाक हार के बाद पड़ोसी देश में बवाल मचा है। इस हार के बाद इस बात की बहुत कम संभावना है कि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर सके।
इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने खिलाड़ियों की फिटनेस पर बड़ा सवाल उठाया है। वसीम अकरम ने एक टीवी शो पर कहा कि इन खिलाड़ियों के 2 साल से फिटनेस टेस्ट नहीं हुए हैं। रोज 8 किलो मटन खाने वाले खिलाड़ी कैसे फिट रह सकते हैं। नीचे देखिए वीडियो
पूर्व कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान की टीम हर क्षेत्र में नाकाम साबित हुआ है। कप्तान बाबर आजम के पास कोई रणनीति नहीं है। कोई नया आइडिया नहीं है। फील्डिंग और फिटनेस पर कोई काम नहीं हो रहा है। जिस समय मिस्बाह कोच थे, तब फिटनेस की बात होती थी, तब वो खिलाड़ियों को बुरे लगते थे।
इन खिलाड़ियों को सोचना चाहिए कि वो क्या कर रहे हैं? मुल्क उनको प्रोफेशनल रूप से भुगतान कर रहा है। एक निश्चित मापदंड होना चाहिए। फील्डिंग पूरी तरह से फिटनेस के बारे में है और यहीं हमारी कमी है। लगातार हार के बाद अब हम उसी स्थिति में पहुंच गए हैं, जहां हम किंतु-परंतु करेंगे और दूसरी टीमों की हार के लिए दुआएं करेंगे। - वसीम अकरम
Wasim Akram got angry at the Pakistan players after they lost to Afghanistan.pic.twitter.com/N0yVZqei1Z
— Sidharth (@CrikTour) October 23, 2023
पाकिस्तान ने इस विश्व कप में अब तक 5 मुकाबले खेले हैं। 2 जीत के साथ उसके चार अंक हैं और अंक तालिका में वह पांचवां स्थान पर है। अफगानिस्तान ने भी पांच में से 2 मैच जीते हैं और चार अंक के साथ वह छठवें स्थान पर है।