भारतीय कप्तान Virat Kohli और ऑस्ट्रेलिया के Steve Smith की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती हैं। इन दोनों में से बेहतर कौन हैं, इस पर हर किसी की राय अलग-अलग हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान Aaron Finch ने इस बहस में शामिल होते हुए कहा कि Virat Kohli और Steve Smith दोनों ही असाधारण खिलाड़ी हैं।
Aaron Finch ने टेस्ट फॉर्मेट में Steve Smith को तो वनडे और टी20 फॉर्मेट में Virat Kohli को बेहतर बल्लेबाज बताया। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पिछले काफी समय से Steve Smith और Virat Kohli के बीच बादशाहत के लिए जंग चल रही हैं। वैसे इस समय स्टीव स्मिथ नंबर बन बने हुए हैं। ये दोनों कई सालों से एक-दूसरे को शीर्ष स्थान से अपदस्थ करते रहे हैं, दिसंबर 2015 में अवश्य न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन एक सप्ताह के लिए नंबर वन बल्लेबाज बने थे।
टेस्ट फॉर्मेट में स्टीव स्मिथ बेहतर:
एरोन फिंच ने Sports Tak से बातचीत में कहा, टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों का घर और बाहर रिकॉर्ड शानदार रहा है। विराट कोहली को न्यूजीलैंड में संघर्ष करना पड़ा था जबकि स्टीव स्मिथ को किसी भी देश में परेशानी नहीं हुई है। इस वजह से स्टीव स्मिथ टेस्ट फॉर्मेट में विराट से बेहतर हैं। अपने देश में तो हर कोई अच्छा प्रदर्शन कर लेता है लेकिन विदेशी धरती पर दमदार प्रदर्शन करने का ज्यादा महत्व होता है।
वनडे में सर्वकालिक महान बल्लेबाज बन जाएंगे विराट कोहली:
एरोन फिंच ने सीमित ओवरों के फॉर्मेट में विराट कोहली को स्टीव स्मिथ से बेहतर खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान अपने करियर का अंत वनडे के सर्वकालिक श्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में करेंगे। उन्होंने कहा, यदि विराट कोहली इस समय वनडे के सर्वकालिक बल्लेबाज नहीं होंगे तो अपने करियर के अंत तक जरूर बन जाएंगे। उनके खिलाफ खेलना कठिन होता है लेकिन उन्हें खेलते हुए देखने का मजा भी अलग ही है। सचिन तेंडुलकर ने भले ही विराट से ज्यादा रन बनाए हो या ज्यादा शतकें लगाई हो, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए विरा कोहली बेजोड़ हैं। टी20 फॉर्मेट में भी स्टीव स्मिथ की तुलना में विराट कोहली बेहतर हैं, वैसे उन्हें ज्यादा मैच खेलने का लाभ मिल रहा हैं।