मुंबई (एजेंसियां)। टीम इंडिया की सीनियर चयन समिति ने कोचिंग स्टाफ के लिए दावेदार के नामों की घोषणा कर दी है। बल्लेबाजी कोच के लिए जहां पूर्व बल्लेबाज विक्रम राठौर का नाम फाइनल हुआ है, वहीं गेंदबाजी कोच के रूप में बी. अरूण और फील्डिंग कोच के रूप में आर. श्रीधर को बरकरार रखा गया है।
बता दें कि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय चयन समिति ने बल्लेबाजी कोच के लिए 14, गेंदबाजी कोच के लिए 12, फील्डिंग कोच के लिए 9, फिजियोथेरेपिस्ट के लिए 16, स्ट्रेंथनिंग एंड कंडीशनिंग कोच के लिए 12 और प्रशासकीय मैनेजेर के लिए 24 लोगों के इंटरव्यू लिए। अंतिम औपचारिकताएं समिति ने BCCI के सीईओ राहुल जौहरी पर छोड़ी हैं।
एमएसके प्रसाद के अलावा शरणदीप सिंह, गगन खोड़ा, जतिन परांजपे और देवांग गांधी की सीनियर चयन समिति ने सपोर्ट स्टाफ चुनने के लिए भी BCCI द्वारा हैड कोच चयन की तरह बेस्ट ऑफ थ्री की प्रक्रिया अपनाई। समिति ने सभी कोच के लिए टॉप 3 दावेदार के नाम घोषित किए। बल्लेबाजी कोच के लिए नंबर एक पर विक्रम राठौर, दूसरे पर संजय बांगर और तीसरे पर मार्क रामप्रकाश के नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी कोच के लिए बी. अरूण नंबर 1, पारस म्हाम्ब्रे दूसरे और वेंकटेश प्रसाद तीसरे स्थान पर रहे। वहीं फील्डिंग कोच के लिए टीम के मौजूदा कोच आर श्रीधर पहले स्थान पर, अभय शर्मा दूसरे और टी. दिलीप तीसरे स्थान पर रहे।
चयन समिति ने फिजियोथेरेपिस्ट पद के लिए नितिन पटेल को पहला, एंड्रयू लीपस को दूसरा और वैभव डागा को तीसरा क्रम दिया। वहीं प्रशासकीय मैनेजर के लिए गिरिश डोंगरे को नंबर एक, वेंकटेश राजागोपालन को नंबर 2 और आनंद यलविगी को नंबर 3 दिया।
समिति ने स्ट्रेंथनिंग एंड कंडीशनिंग कोच के लिए ल्यूक वुडहाउस, ग्रांट ल्यूडेन, रजनीकांत शिवागनमन, निक वेब और आनंद दाते को दूसरे चरण के इंटरव्यू के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बुलाया है।
गौरतलब है कि सपोर्ट कोचिंग स्टाफ के लिए कई दावेदारों ने आवेदन दिए थे। सीनियर चयन समिति ने सोमवार से सभी दावेदारों के इंटरव्यू का सिलसिला शुरू किया था, जो गुरुवार तक जारी रहा। अंतिम चरण के इंटरव्यू के बाद अब 3-3 नाम शॉर्टलिस्ट किए और प्राथमिकता के आधार पर उन्हें क्रम दिए। इसके अलावा चयन समिति ने BCCI के सीईओ राहुल जोहरी को अंतिम अधिकार दिए हैं।
कई प्रबल दावेदार छूटे पीछे
बल्लेबाजी कोच के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए दावेदारों के अलावा जोनाथन ट्रोट, थिलन समरवीरा, प्रवीण आमरे, अमोल मजूमदार, रिषिकेश कानिटकर जैसे दिग्गज भी शामिल थे। इसी तरह गेंदबाजी कोच के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के अलावा स्पिनर सुनील जोशी, अमित भंडारी शामिल हुए थे। फील्डिंग कोच के मामले में सबसे चौंकाने वाला पहलू दक्षिण अफ्रीकी पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स का नाम शॉर्टलिस्ट दावेदारों के नामों से गायब होना रहा। रोड्स को इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन समिति ने उन्हें शीर्ष 3 दावेदारों में भी नहीं माना।
बता दें इससे पहले कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहाकार समिति (CAC) रवि शास्त्री को बतौर हेड कोच नियुक्त कर चुकी है। समिति ने शास्त्री के मौजूदा कार्यकाल को 2 सालों का और एक्सटेंशन दिया और ऐसे में शास्त्री 2021 तक टीम के हेड कोच बने रहेंगे। लेकिन बतौर सपोर्ट स्टाफ शास्त्री के साथ कौन रहेगा, इसका फैसला जल्द होगा।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ज्यादा सफल हैं राठौड़
पूर्व बल्लेबाज विक्रम राठौर को टीम इंडिया का नया बल्लेबाजी कोच चुना गया है। वे संजय बांगर का स्थान लेंगे।राठौर को 1996 से 1997 के बीच भारत के लिए खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 6 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले। 7 वनडे उन्होंने 193 रन और 6 टेस्ट मैचों में 131 रन बनाए। इसके बाद वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं टिक पाए। लेकिन पंजाब के इस बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी रन बनाए। उन्होंने 146 मैचों में 49.66 की औसत से 11473 रन बनाए। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 99 मैचों में 3000 रन बनाए। साल 2003 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लिया। वे कुछ समय के लिए वाइजैग विक्टर्स टीम के साथ बतौर कोच जुड़े रहे हैं।