वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज Trent Boult हाथ की चोट से उबरकर भारत के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। Trent Boult ने फिटनेस हासिल करने के लिए जल्दबाजी नहीं दिखाई लेकिन शुकवार से होने वाले पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान Virat Kohli का विकेट लेकर वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को यादगार बनाना चाहते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में हुए सफाए के बाद न्यूजीलैंड का इरादा भारत के खिलाफ जोरदार वापसी का होगा जबकि Trent Boult ने एक तरह से खुली चुनौती देते हुए अपनी प्राथमिकता Virat Kohli के विकेट पर टिका दी हैं।
Trent Boult के हाथ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी और वे टेस्ट सीरीज से बाहर हुए थे। वे इसके बाद भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे। अब उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा- मैं Virat Kohli के खिलाफ गेंदबाजी करने को लेकर उत्साहित हूं, क्योंकि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं। मैं इसलिए क्रिकेट खेलता हूं ताकि विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आउट कर सकूं और खुद को आजमा सकूं। इसी वजह से मुझे टेस्ट सीरीज के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार हैं।
ट्रेंट बोल्ट ने कहा, हाथ की चोट लगना दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन अब मैं 100 प्रतिशत फिट हूं और विकेट लेने के लिए तैयार हूं। मैं खेल से कुछ समय दूर रहा और इसी दौरान मैंने अपने दूसरे बेटे के साथ कुछ समय भी बिताया। अब मुझे विकेटों की भूख है और मैं टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए बेताब हूं।
न्यूजीलैंड के लिए 65 टेस्ट में 256 विकेट लेने वाले 30 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि मैं अच्छे विकेट के हिसाब से तैयारी कर रहा हूं। आमतौर पर यहां कि पिच अच्छी होती है और मैच आखिर (पांच दिन) तक चलता है।