खेल डेस्क, नई दिल्ली। Team India Head Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर को कोचिंग ऑफर देने से इनकार किया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के हवाले से रिपोर्ट आने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि न तो मैंने और न ही बोर्ड ने किसी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को कोचिंग ऑफर के लिए संपर्क किया है। शाह ने संकेत दिया कि राहुल द्रविड़ की जगह अगला हेड कोच भारतीय होगा।
जय शाह ने कहा, 'हमारी राष्ट्रीय टीम के लिए सही कोच ढूंढना एक सावधनीपूर्वक और गहन प्रक्रिया है। हम ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिन्हें भारतीय क्रिकेट संरचना की गहरी समझ है और रैंक के माध्यम से आगे बढ़े हैं।' शाह ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि हमारे नए कोच को घरेलू क्रिकेट संरचना का ज्ञान हो, ताकि टीम इंडिया को अगले स्तर पर पहुंचाया जा सके।
शाह ने कहा, जब हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करते हैं, तो भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की भूमिका से ज्यादा प्रतिष्ठित नहीं होती। भारतीय टीम के पास दुनिया भर में सबसे बड़ा प्रशंसक वर्ग है। बता दें बीसीसीआई ने हेड कोच के पद के लिए विज्ञापन दिया है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 मई है। गौतम गंभीर के नाम पर विचार किया जा रहा है।
कई खबरें सामने आई थी कि पोंटिंग, लैंगर और स्टीफन फ्लेमिंग ने भारतीय टीम के कोच के रूप में कार्यभार संभालने की संभावना पर चर्चा की, क्योंकि राहुल द्रविड़ टी20 विश्व कप 2024 के बाद पद पर नहीं रहेंगे। रिकी ने आईसीसी रिव्यू को बताया था कि आईपीएल के दौरान कुछ बातचीत हुई थी, ताकि मेरी दिलचस्पी का स्तर पता चल सके कि मैं काम करूंगा या नहीं। उन्होंने यहा तक कहा कि उनका परिवार उन्हें यह पद संभालने के लिए कह रहा है।