एजेंसी, किंग्सटन (Bangladesh vs Afghanistan)। अफगानिस्तान ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। किंग्सटन में खेले गए रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रन से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया भी विश्व कप से बाहर हो गया है।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए। बारिश बाधित मैच में फैसला 18वें ओवर में हुआ, जब नवीन-उल-हक ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेकर बांग्लादेश को ऑल आउट कर दिया। डकवर्थ लुईस पद्धति के अनुसार, अफगानिस्तान को 8 विकेट से जीत मिली।
इस जीत के साथ अफगानिस्तान खेमे में जश्न का माहौल है। टीम के खिलाफ मैदान से लेकर बस और होटल तक खुशी से नाचते नजर आए। कुछ ऐसा ही नजारा आज सुबह अफगानिस्तान के प्रमुख शहरों में देखने को मिला। (नीचे देखिए जश्न के फोटो-वीडियो)
वहीं ऑस्ट्रेलिया के फैन्स दुखी हैं कि उनकी टीम विश्व कप से बाहर हो गई। खासतौर पर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के फैन्स अपसेट हैं। कारण - इसके साथ ही वॉर्नर के क्रिकेट करियर का खात्मा हो गया। वॉर्नर पहले ही वनडे और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं और यह उनके करियर का आखिरी टी20 टूर्नामेंट था।
Afghanistan historical winning moments in dressing room Rashid bhai deserve this🔥😳#Afghan
— WORLD CUP FOLLOWER (@BiggBosstwts) June 25, 2024
THE CELEBRATIONS IN AFGHANISTAN. ❤️
The celebrations on the streets of Khost & Nangarhar province in Afghanistan.
- A World Cup Semi Final for the Afghan boys. 🇦🇫#Afghan #AFGvsBAN Gulbadin Naib Naveen ul haq
Rashid Bhai
Afghan knocked-out Australia in the T20 World Cup… pic.twitter.com/NdRUg80pTi
— rebanta pandey (@Jitu172) June 25, 2024