Shane Warne जिन खिलाड़ियों के साथ खेले, उनमें से चुनी सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियन टेस्ट टीम
महान क्रिकेटर Shane Warne ने उन खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियन टेस्ट टीम चुनी जिनके साथ वे खेले थे।
By Kiran K Waikar
Edited By: Kiran K Waikar
Publish Date: Tue, 31 Mar 2020 04:01:24 PM (IST)
Updated Date: Tue, 31 Mar 2020 04:02:49 PM (IST)
मेलबर्न। महान स्पिनर Shane Warne ने 15 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। उन्हें इस दौरान कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला। Shane Warne ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ सवाल-जवाब के दौरान उन खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियन टेस्ट टीम चुनी जिनके साथ वे खेले थे। उन्होंने एलन बॉर्डर को इस टीम की कमान सौंपी।
लेग स्पिनर Shane Warne ने 2 जनवरी 1992 को सिडनी में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच 2 से 5 जनवरी 2007 तक सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। Shane Warne का टेस्ट क्रिकेट में जलवा रहा और उन्होंने 145 मैचों में 25.41 की औसत से 708 विकेट लिए थे। वे टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे।
इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ सवाल-जवाब के दौरान शेन वॉर्न ने अपने साथ खेले खिलाड़ियों में से सर्वकालिक ऑस्ट्रेलियन टेस्ट टीम चुनी। एलन बॉर्डर को कप्तान बनाया गया। इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के चार टेस्ट कप्तानों को जगह मिली। ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान कोच जस्टिन लेंगर, तेज गेंदबाज ब्रेट ली और विकेटकीपर इयान हिली टीम में जगह पाने में नाकाम रहे। शेन वॉर्न को सबसे ज्यादा परेशानी विकेटकीपर चुनने में हुई लेकिन उन्होंने इयान हिली की बजाए एडम गिलक्रिस्ट को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि गिलक्रिस्ट बल्लेबाज-विकेटकीपर थे लेकिन उनकी विकेटकीपिंग जबर्दस्त थी।
टीम - मैथ्यू हेडन (103 टेस्ट, 8625 रन), माइकल स्लेटर (74 टेस्ट, 5312 रन), रिकी पोंटिंग (168 मैच, 13378 रन), मार्क वॉ (128 मैच, 8029 रन), एलन बॉर्डर (165 मैच, 11174 रन), स्टीव वॉ (168 मैच, 10927 रन), एडम गिलक्रिस्ट (96 मैच, 5570 रन), टिम मे (24 मैच, 75 विकेट), जेसन गिलेस्पी (71 मैच, 259 विकेट), ब्रूस रीड (27 मैच, 113 विकेट), ग्लेन मॅक्ग्राथ (124 मैच, 653 विकेट)। 12वें खिलाड़ी : मर्व ह्यूज।