मल्टीमीडिया डेस्क। Sachin Tendulkar Retirement: क्रिकेट फैंस के लिए जिस तरह 24 अप्रैल का दिन खास है उसी तरह वे 16 नवंबर के दिन को भी कभी भुला नहीं पाएंगे। क्रिकेट के भगवान और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने आज से ठीक छह साल पहले इसी दिन (16 नवंबर 2013) गृहनगर मुंबई में क्रिकेट से संन्यास लिया था। 24 साल के इंटरनेशनल करियर को जब उन्होंने अलविदा कहा तो उनके विदाई स्पीच को सुनकर करोड़ों फैंस के आंसू निकल गए थे।
वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के तीसरे ही दिन भारत ने यह मैच पारी और 126 रनों से जीतकर सीरीज में वेस्टइंडीज का 2-0 से सफाया किया था। सचिन ने अपनी अंतिम पारी में 74 रन बनाए थे। सीरीज की समाप्ति के बाद सचिन ने भावुक विदाई स्पीच दिया और इस दौरान न सिर्फ स्टेडियम में मौजूद दर्शकों बल्कि टेलीविजन पर उन्हें सुन रहे लाखों-करोड़ों फैंस के आंसू निकल पड़े थे। सचिन ने अपने लंबे करियर के लिए इस दौरान सभी का शुक्रिया अदा किया था।
जब साथियों ने उन्हें कंधे पर उठाकर लगाया स्टेडियम का चक्कर :
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सचिन को कंधे पर उठाकर पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया और इस दौरान सचिन हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकारते रहे। इस दौरान स्टेडियम में सचिन-सचिन की आवाज गूंज रही थी। इसके बाद सचिन ने मैदान के बीच में जाकर पिच के प्रति सम्मान प्रकट किया।
24 साल का चमकीला करियर :
सचिन ने 16 साल की उम्र में नवंबर 1989 में पाकिस्तान के कराची में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 51 शतक और 68 अर्द्धशतक लगाए। उन्होंने 463 इंटरनेशनल वनडे मैचों में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए। सचिन ने इस दौरान 49 शतक और 96 अर्द्धशतक जड़े थे। उन्होंने एक इंटरनेशनल टी20 मैच में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उनके नाम 310 फर्स्ट क्लास मैचों में 57.84 की औसत से 25396 रन दर्ज थे।
मास्टर ब्लास्टर के नाम रिकॉर्ड ही रिकॉर्ड :
सचिन ने अपने करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए है जो शायद ही कभी टूट पाए। उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, इतना लंबा करियर अब शायद ही किसी क्रिकेटर को हो पाएगा। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक दर्ज हैं। वे यह चमत्कार करने वाले पहले और एकमात्र क्रिकेटर हैं। उनके नाम टेस्ट और इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों (15921 और 18426 रन) का रिकॉर्ड दर्ज है। टेस्ट और इंटरनेशनल वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड भी सचिन के नाम पर ही हैं।