Sachin Tendulkar 50th Birthday: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आज (सोमवार) जन्मदिन है। वह 50 साल के हो गए हैं। सचिन ने 16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने 24 साल के करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। सचिन तेंदुलकर ने 663 मैचों में 34 हजार 347 रनों का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए। साथ ही गेंदबाजी में अपना जादू दिखाया और 200 विकेट लिए। मास्टर ब्लास्टर भारत में एक महत्वपूर्ण हस्ती हैं। हालांकि कम लोग जानते हैं कि एक बार सचिन तेंदुलकर को पाकिस्तान टीम के लिए ग्राउंड में उतरना पड़ा था। वह भी टीम इंडिया के खिलाफ। आगे पढ़ें सचिन के बर्थडे पर दिलस्प कहानी।
बात साल 1987 की है। तब सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया था। पाकिस्तान टीम पांच टेस्ट और छह वनडे खेलने भारत आई थी। सीरीज की शुरुआत से पहले 20 जनवरी को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच 40-40 ओवर का एक फ्रेंडली मैच खेला गया था।
उस मैच में जावेद मियांदाद और अब्दुल कादिर लंच के समय मैदान से बाहर चले गए थे। ऐसे में भारतीय पारी के दौरान सचिन तेंदुलकर पाक टीम के सब्सिट्यूट फील्डर के तौर पर ग्राउंड में उतरे। तेंदुलकर ने अपनी आत्मकथा 'प्लेइंग इट माई वे' (Playing It My Way) के पेज नंबर 24 में इसका जिक्र किया है।
उन्होंने लिखा है कि मैं एक बार पाकिस्तान टीम के लिए मैदान में उतरा था। सचिन ने यह भी लिखा, 'वह फील्डिंग के दौरान करीब 15 मीटर दौड़ते हुए कपिल देव का कैच पकड़ने के करीब आ गए थे।' 15 नवंबर 1989 को सचिन कराची में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत के लिए पदार्पण करने में सफल रहे। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।