तेंदुलकर ने 'कैमरे' को दिया ऑटोग्राफ
सचिन तेंदुलकर के आखिरी रणजी मैच में फैंस और मुंबई टीम को जीत का तोहफा देकर समां रंगीन बना दिया।सचिन ने मैच खत्म होने के बाद विडियो कैमरे पर अपना ऑटोग्राफ दिया।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 30 Oct 2013 11:23:51 AM (IST)
Updated Date: Wed, 30 Oct 2013 12:10:31 PM (IST)
लाहिली, एजेंसी। सचिन तेंदुलकर के आखिरी रणजी मैच में फैंस और मुंबई टीम को जीत का तोहफा देकर समां रंगीन बना दिया।सचिन ने मैच खत्म होने के बाद विडियो कैमरे पर अपना ऑटोग्राफ दिया। सचिन के घरेलू क्रिकेट के अंत का स्टेडियम में मौजुद हर शख्स गवाह बनना चाहता था। सचिन ने मैच में 79 रनों की शानदार पारी खेली और मुंबई को मैच जिताकर लौटे। लाहिली का बंसीलाल स्टेडियम सचिन के आखिरी रणजी मैच के हर पल का गवाह बना। स्टेडियम में मौजुद दर्शकों के मुंह से सिर्फ एक ही आवाज निकल रही थी, सचिन- सचिन।
मैच के बाद समारोह में सचिन ने कहा कि लाहिली में खेलना मेरे लिए शानदार अनुभव रहा। यहा पर हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने बहुत अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई। सचिन ने पुलिस सिक्योरिटी को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां की जनता को उन्होंने अच्छे से संभाला और एक अच्छा मैच पूरा करने में बहुत अहम रोल निभाया।
अंत में सचिन ने लाहिली के दर्शकों का तहे दिल से अभिवादन करते हुए कहा कि मैच के हर दिन मुझे जनता से खूब प्यार मिला, मैं इसके लिए आप सबका बहुत शुक्रमंद हूं। मैं आप सबको धन्यवाद देता हूं कि आप सबने मैदान पर आकर हमारी टीम की हौसलाअफजाई की।
प्रस्तुति समारोह से पवैलियन लौटते वक्त सचिन तेंदुलकर से कैमरामैन ने एक ऑटोग्राफ देने का आगृह किया। जिसे सचिन ने अपने विनम्र अंदाज में स्वीकार कर कैमरे पर अपना घरेलू क्रिकेट के अंत का सबसे कीमती हस्ताक्षर किया। 6 नवंबर से वेस्टइंडीज के विरूद्ध शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज सचिन के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की आखिरी टेस्ट सीरीज होगी। मुंबई में सचिन अपना 200वां टेस्ट खेलकर क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
अंत में कमेंटेटर ने सचिन को इतने सालों तक फैंस और पूरी दुनिया को अपने बल्लेबाजी के जादू में खोए रखने के लिए धन्यवाद दिया।