स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। डरबन में संजू सैमसन के शतक के बदौलत टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को पहले टी20 मैच में हराने में कामयाब हो पाई थी। अब टीम इंडिया दूसरी जीत के लिए गकेबेहरा में उतरेगी। दोनों टीमें रविवार 10 नवंबर को एक-दूसरे से भिड़ेंगी।
पहले टी20 मैच में संजू सैमसन को छोड़कर बाकी बल्लेबाज पूरी तरह से फेल रहे थे। जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़ने के बाद से ही अभिषेक शर्मा का बल्ला खामोश हो गया है। वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हार्दिक व कप्तान सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं।
पहले टी20 मैच में मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की थी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। अब दूसरे टी20 मैच को लेकर भी यही संभावना जताई जा रही है।
एक्यूवेदर ने अनुमान जताया है कि भारत और साउथ अफ्रीका के मैच के दौरान 11 प्रतिशत संभावना है कि आंधी-तूफान आए। 49 प्रतिशत संभावना है कि टॉस के दौरान तेज बारिश हो जाए। 40 प्रतिशत संभावना मैच के दूसरे हिस्से में बारिश की है। बारिश की वजह से मैच में रुकावट आ सकती है। इस दौरान तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है।
सेंट जॉर्ज पार्क की पिच बल्लेबाजों व गेंदबाजों के लिए अनुकूल है। पिच पर शुरुआत में बल्लेबाज कमाल दिखाते हैं, लेकिन मैच के आगे बढ़ने के साथ यह गेंदबाजों के लिए फायदेमंद हो जाती है। टॉस जीतने के बाद ज्यादातर टीमें बल्लेबाजी करना ही पसंद करती हैं। साउथ अफ्रीका ने गकेबेहरा में अच्छा रिकॉर्ड बनाया है। यहां टीम ने 4 में से 3 मैच में प्रतिद्वंदी टीम को पटखनी दी है। इस पिच पर भारत को भी साउथ अफ्रीका को भी हार का सामना करना पड़ा था।