Rohit Sharma Crying after T20 Semi Final खेल डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक और स्पीनर्स की फिरकी की बदौलत टीम इंडिया ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 2022 में इंग्लैंड से सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया। वहीं, इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी भावुक नजर आए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में दिख रहा है कि जीत के बाद टीम इंडिया पवेलियन लौट रही थी, इस दौरान रोहित शर्मा बाहर मौजूद कुर्सी पर बैठ गए और काफी इमोशनल दिखे, उन्होंने अपना एक हाथ आंखों पर भी रखा हुआ था। इस दौरान जब विराट कोहली उनके पास पहुंचे और उनसे हाथ मिलाने की कोशिश की, लेकिन रोहित शर्मा को भावुक देख वे वहां से चले जाते हैं।
इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 39 गेंद में 57 रन बनाए। साथ ही उन्होंने सूर्यकुमार यादव (47) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। इसके बाद पर टीम इंडिया 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
पूरे मैच में गेंदबाजों का दबदबा दिखा। कुलदीप यादव ने जहां 19 रन देकर तीन विकेट झटके तो वहीं, अक्षर पटेल ने 23 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया। जसप्रीत बुमराह ने 2.4 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट चटकाए। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर (23), हैरी ब्रूक (25), जोफ्रा आर्चर (21) और लियाम लिविंगस्टोन (11) ही दहाई के आंकड़े को छू सके।
Rohit Sharma crying 😭😭😭??? pic.twitter.com/bbtRGTwNcK
— Jon | Michael | Tyrion (@tyrion_jon) June 27, 2024
भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत अर्शदीप सिंह ने की, लेकिन उनके दूसरे ही ओवर में बटलर ने तीन चौकां के दम पर 19 रन जड़ दिए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल को गेंद थमाई, जिन्होंने कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अपने पहले ही ओवर में बटलर को चलता कर भारत को पहली सफलता दिला दी। वहीं, बुमराह ने फिल सॉल्ट (05) को बोल्ड कर दूसरा विकेट लिया।
अक्षर ने अपने दूसरे ओवर में जॉनी बेयरस्टो शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया और पावर प्ले में ही इंग्लैंड अपने तीन विकेट गंवाकर 39 रन का स्कोर ही खड़ा कर सकी। अक्षर ने मोईन अली (08) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों स्टंप करवाकर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। सैम करन (02) कुलदीप यादव की फिरकी में फंसकर रन आउट हो गए। इस तरह इंग्लैंड की आधी टीम 49 रन पर आउट हो चुकी थी। इंग्लैंड को 10 ओवर में 110 रन चाहिए, लेकिन टीम 103 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।