Rohit Sharma New Car: रोहित शर्मा टीम इंडिया के फुलटाइम कप्तान बन गए हैं। उनकी कप्तानी में भारत लगातार जीत हासिल कर रहा है। रोहित तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन गए हैं। इस बीच टीम इंडिया के नए कप्तान ने नई कार खरीदी है। जिसकी कीमत करोड़ों में है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहित ने Lamborghini Urus खरीदी है। इस नई गाड़ी की कीमत 3.10 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
ब्लू एलिओस शैड से लैस कार
रिपोर्ट्स के अनुसार यह एसयूवी ब्लू एलिओस की शैड से लैस है। नीला रंग रोहित का पसंदीदा रंग है। उन्होंने अपनी नई कार में कुछ नए फीचर्स भी जुड़वाए हैं। इसमें स्पोर्टिवो लेदर इंटीरियर, 22 इंच की डायमंड रिम्स कट शामिल हैं। रोहित शर्मा ने अपने हिसाब से गाड़ी का इंटीरियर करवाया है। जिसमें रेड-ब्लैक केबिन और डैशबोर्ड है।
विराट कोहली का 100वां टेस्ट
भारत-श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट शुक्रवार से मोहाली में खेला जाएगा। यह विराट कोहली का 100वां टेस्ट होगा। फैंस के दवाब के बाद बीसीसीआई ने स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी है। पहले यह मैच बिना दर्शकों के होना था। बता दें विराट 100वां टेस्ट खेलने वाले टीम इंडिया के 12वें खिलाड़ी बनेंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली, ईशांत शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह 100 से ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं।
After #JrNTR, team India captain #RohitSharma buys Lamborghini Urus.#NTR owns graphite black edition, while Rohit now owns the Royal Blue color, in honorary of Team India's color scheme.
Only a handful of Indian celebs own the super costly Lamorghini Urus. pic.twitter.com/znFyqf5g58
— Daily Culture (@DailyCultureYT) March 1, 2022
टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। टीम इंडिया अक्टूबर के पहले तक 20 इंटरनेशनल टी20 खेलने हैं। वहीं खिलाड़ियों के पास 14 आईपीएल मैचों का अनुभव होगा। मौजूद एफटीपी के अनुसार भारत अक्टूबर तक छह टी20 सीरीज खेलेगा। हालांकि आयरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज खेलने की भी चर्चा है।