एजेंसी, मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में शनिवार को टीम इंडिया की पहली पारी 263 रन पर सिमट गई। भारतीय पारी में शुभमन गिल (90 रन) और ऋषभ पंत (60) ने शानदार बल्लेबाजी की।
पंत ने टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी बनाया। पंत ने 36 गेंद पर फिफ्टी जड़कर टीम इंडिया में अपने साथी यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ा। पंत ने पुणे टेस्ट में 41 गेंद पर 50 रन बनाए थे।
टीम इंडिया के लिए मुंबई टेस्ट में जीत बहुत जरूरी है। रोहित शर्मा की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पहले ही 2-0 से हार चुकी है। यदि मुंबई टेस्ट में भी हार मिली, तो सीरीज में 3-0 से सफाया हो जाएगा।
भारतीय टीम के टेस्ट इतिहास में 92 साल में यह पहला मौका है जब टीम इंडिया पर घर में क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है।
ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए टीवी कमेंटेटर और टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा, आज पंत की वही प्रतिष्ठा है जो पूर्व में विवि रिचर्ड्स, कपिल देव और वीरेंद्र सहवाग जैसे क्रिकेटरों की थी जब वे बल्लेबाजी करने आते थे।
बकौर रवि शास्त्री, 'पहले दिन का खेल खत्म होने तक पंत सिर्फ 1 पर खेल रहे थे। शनिवार को उन्होंने शुभमन गिल को पछाड़ दिया। पंत के साथ बात यह है कि किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की उनकी प्रतिष्ठा बन चुकी है। गेंदबाज सोचते हैं कि अगर मैं इसे जरा भी गलत समझता हूं, तो वह मुझे तोड़ देंगे। इस तरह की प्रतिष्ठा वाले लोग विव रिचर्ड्स, कपिल देव, इयान बॉथम थे।