नई दिल्ली। Virender Sehwag on MS Dhoni: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी T20 सीरीज के बहाने पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज Virender Sehwag ने पूर्व कप्तान MS Dhoni पर निशाना साधा है। Virender Sehwag के सनसनीखेज बयान के बाद दोनों के बीच की तल्खी उजागर हो गई है। सहवाग ने कहा कि जो उनके साथ धोनी ने किया, वो Rishabh Pant के साथ कप्तान Virat Kohli ना करें।
बता देंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में Rishabh Pant को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद सिर में लगी थी। उसके बाद Rishabh Pant 3 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए थे। लेकिन उसके बाद से पंत टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। उनके स्थान पर कप्तान Virat Kohli ने KL Rahul को कीपिंग की जिम्मेदारी सौंप दी है। साथ ही संकेत दिए कि राहुल टी20 वर्ल्ड कप में भी कीपर की भूमिका निभा सकते हैं।
विराट के इस फैसले के बाद वीरेंद्र सहवाग ने नसीहत देते हुए कहा- टीम मैनेजमेंट का ये फैसला बहुत गलत है। यदि रिषभ टीम से बाहर रहेंगे तो फिर खुद को साबित कैसे करेंगे। सचिन तेंडुलकर को भी बेंच पर बिठाकर रखोगे, तो वे भी रन नहीं बना पाते। रिषभ पंत मैच विनर हैं लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा।
धोनी पर साधा निशाना
सहवाग यहीं नहीं रुके। इसी बहाने उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना साधा। सहवाग ने कहा- अभी रिषभ पंत के साथ वही हो रहा है जो कभी मेरे साथ हुआ था। जो धोनी ने मेरे साथ किया, वो रिषभ पंत के साथ विराट कोहली ना करें। सहवाग ने आरोप लगाया- धोनी मीडिया में कुछ और कहते थे और टीम की बैठक में अलग बात करते थे। जो बातें टीम की बैठक में होनी चाहिए, वो धोनी मीडिया में करते थे। मीडिया में कुछ और बात और टीम बैठक में कुछ और बातें होती थी। सहवाग के इस बयान से ये साफ हो गया कि उनके और धोनी के बीच संबंधों में खटास आ गई थी।
कप्तान और खिलाड़ियों में संवाद जरुरी
सहवाग ने कहा - मुझ नहीं पता कि कप्तान विराट कोहली साथी खिलाड़ियों से बात करते हैं या नहीं। लेकिन हमारे समय में जो कप्तान थे चाहे सौरव गांगुली हों, अनिल कुंबले हों या राहुल द्रविड़ हों.. सभी खिलाड़ियों से बात जरुर करते थे। मुझे विराट का नहीं पता, लेकिन रोहित शर्मा खिलाड़ियों से बात करते हैं। रोहित कहते हैं कि खिलाड़ियों में असुरक्षा का भाव है और वो तभी दूर होगा जब उनसे बात की जाए। एक खिलाड़ी के लिए कप्तान और कोच का बात करना सबसे अहम होता है।