Pakistan World Cup 2023 News: 'भाड़ में जाओ नहीं आते तो...', जावेद मियांदाद ने क्यों कहा ऐसा
Pakistan World Cup 2023 News: भारत के कारण पाकिस्तान में होने वाला एशिया कप भी खटाई में पड़ गया है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 19 Jun 2023 02:23:06 PM (IST)
Updated Date: Mon, 19 Jun 2023 04:41:45 PM (IST)
Pakistan World Cup 2023 News Javed Miandad: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज जावेद मियांदाद का कहना है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान आकर मैच खेलने चाहिए। जब तक भारत ऐसा नहीं करता है, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भी वहां नहीं जाना चाहिए।
जावेद मियांदाद के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2012 और 2016 में भारत गई और मैच खेले। अब भारत की बारी है। यदि भारतीय टीम नहीं आती है तो पाकिस्तान को विश्व कप खेलने भी भारत नहीं जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, 'हमारी क्रिकेट उनसे ऊंची है और बहुत जबरदस्त है। हमें उनकी फिक्र नहीं है। ना आओ, मैं कहता हूं भाड़ में जाओ, नहीं आते तो। हमें क्या फर्क पड़ता है। हमारे पास पर्याप्त पैसा है, ग्राउंड्स हैं, खिलाड़ी हैं। हमारे हर क्रिकेटर का वर्ल्ड में नाम है।'
बता दें, इस मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है। पाकिस्तान में एशिया कप क्रिकेट (Asia Cup Cricket 2023) का आयोजन होना है, लेकिन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपनी टीम को वहां भेजने के लिए राजी नहीं है।
नतीजा यह है कि एशिया कप होगा या नहीं, यह तय नहीं हो पाया है। इसी तरह भारत में इस साल के आखिरी में होने क्रिकेट विश्व कप के लिए ड्राफ्ट शेड्यूल जारी किया जा चुका है। पाकिस्तान और भारत का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है, लेकिन पाकिस्तान ने अब तक सहमति नहीं दी है।
पाकिस्तान की टीम गुजरात में नहीं खेलना चाहती है। इस बीच मियांदाद का बयान अहम साबित हो सकता है। वैसे पाकिस्तान हर साल में भारत के साथ क्रिकेट खेलना चाहता है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है।
…और क्या कहा जावेद मियांदाद ने
अगर मुझे फैसला करना होता तो मैं कोई भी मैच खेलने के लिए भारत नहीं जाता, यहां तक कि विश्व कप भी नहीं खेलता। हम भारत में खेलने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन वे कभी भी इसी तरह से प्रतिक्रिया नहीं देते हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बड़ा है...हम अब भी अच्छे खिलाड़ी पैदा कर रहे हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि अगर हम भारत नहीं भी जाते हैं तो भी इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।