एजेंसी, इस्लामाबाद। टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) से बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों की खूब आलोचना हो रही है। इस पर अब टीम के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने अपना पक्ष रखा है।
इमाद वसीम ने क्रिकेट फैन्स से कहा है कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी भी इंसान हैं और उनसे भी गलती हो सकती है। मीडिया को भी इस बात को समझना चाहिए।
बता दें, टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला होस्ट यूएसए से हुआ था। दोनों टीमों के बीच इतिहास का यह पहला मैच था, जिसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दूसरे मुकाबले में भारत ने भी पाकिस्तान को मात दे दी। यहीं पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था।
पिछले दिनों, फ्लोरिडा में यूएसए और कनाडा का मैच बारिश का कारण धूल गया, तो पाकिस्तान आधिकारिक रूप से विश्व कप से बाहर हो गया।
आप कह सकते हैं कि अमेरिका में पिच खराब थी। यही कारण है कि छोटी टीमें भी बेहतर प्रदर्शन कर पाईं। ऐसी चीजें हो सकती हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हमारा दृष्टिकोण और सोच वैसे नहीं थे जैसे किसी चैंपियन टीम के होते हैं। मुझे लगता है कि हम इसे बदल देंगे और सभी लड़के ऐसा करने के लिए उत्सुक हैं। - इमाद वसीम, ऑलराउंडर, पाकिस्तान टीम
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 35 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम ने माना कि यह पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे निचला स्तर है और स्पष्ट है कि आमूल-चूल बदलाव की जरूरत है।
उन्होंने कहा, 'क्या बदला जाना चाहिए और क्या नहीं, यह मेरा क्षेत्र नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि बदलाव होने चाहिए और व्यापक बदलाव होना चाहिए, ताकि हम आगे बढ़ सकें।'
Imad Wasim : Puri Team Sy Perform Nahi Huwi Aur Hum Log Iskay Qasoorwar Hain. Buri Chez Huwi Ha Par Kia Pata Pakistan Cricket Kay Lia Buhut Bari Chez ho Phr Isko Revamp Aur Revisit Kia Jaye pic.twitter.com/dcIyG0lMwx
— Thakur (@hassam_sajjad) June 15, 2024