क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, श्रेयस और बुमराह इस टूर्नामेंट से कर सकते हैं वापसी
Cricket News: ईएसपीएन क्रिकइन्फों के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर टीम में वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Fri, 16 Jun 2023 02:49:39 PM (IST)
Updated Date: Fri, 16 Jun 2023 02:49:39 PM (IST)
Cricket News: ईएसपीएन क्रिकइन्फों के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर टीम में वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं। Cricket News: एशिया कप 2023 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत किया जाएगा। टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान और नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया कप की तारीख सामने आते ही भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज है। टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी जल्द ही टीम में वापसी करेंगे। दरअसल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के कारण टीम से बाहर हैं। कहा जा रहा कि ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप से वापसी कर सकते हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फों के मुताबिक, बुमराह और अय्यर टीम में वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह लंबे समय से क्रिकेट से दूर
जसप्रीत बुमराह कमर में चोट के कारण टीम से बाहर हैं। इस कारण से टी20 विश्व कप और आईपीएल 2023 भी खेल नहीं पाए थे। पीठ में चोट के कारण बुमराह आठ-नौ महीने से खेल से दूर हैं। उनकी अप्रैल में पीठ की सर्जरी हुई थी।
पीठ की समस्या से परेशान श्रेयस
श्रेयस अय्यर पीठ के निचले हिस्से में बल्जिंग डिस्क से पीड़ित थे। मई में लंदन नें उनकी सर्जरी हुई थी। अय्यर को आराम करने की सलाह दी गई है। वह रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं।
जसप्रीत और अय्यर एनसीए में हैं
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस रिकवरी के लिए एनसीए में है। एनसीए का मेडिकल स्टाफ दोनों खिलाड़ियों के एशिया कप के लिए उपलब्ध होने के लेकर आशावादी है। जसप्रीत फिजियोथेरेपी से गुजर रहे हैं। उन्होंने गेंदबाजी भी शुरू कर दी है। वहीं, श्रेयस की फिजियोथेरेपी चल रही है।