IPL Live on Disney+ Hotstar: जैसे-जैसे आईपीएल की घड़ी नजदीक आ रही है, क्रिकेट प्रेमियों का रोमांच बढ़ रहा है। हर कोई टीवी पर मैच का सीधा प्रसारण देखने को बेताब है। कोरोना माहामारी के कारण इस बार मैच भारत से बाहर हो रहे हैं, इसलिए क्रिकेट प्रेमियों के पास टीवी या मोबाइल पर लाइव देखने के अलावा दूसरा रास्ता नहीं है। आईपीएल 2020 का सीधा प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी किया जाएगा। Disney+ Hotstar पर आईपीएल के मैच लाइव देखे जा सकते हैं, लेकिन कंपनी ने इसके लिए एक शर्त जोड़ दी है। Disney+ Hotstar का कहना है कि जिन यूजर्स के पास एक साल का सब्सक्रिप्शन है, उन्हें ही यहां आईपीएल लाइव दिखेगा। यानी जिन यूजर्स ने मंथली सब्सक्रिप्शन ले रखा है, वे आईपीएल नहीं देख पाएंगे। बता दें, आईपीएल का 12वां सीजन 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहा है।
डिज़नी + हॉटस्टार वीआईपी पैकेज की कीमत 12 महीनों के लिए 399 रुपये और डिज़नी + हॉटस्टार प्रीमियम की 12 महीनों के लिए 1,499 रुपये है। डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी ने Jio और Airtel के साथ करार किया है जिसके माध्यम से यूजर OTT प्लेटफॉर्म की सदस्यता ले सकते हैं। Jio और Airtel प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ डिज़नी + हॉटस्टार वीआईपी के लिए 12 महीने का सब्सक्रिप्शन प्रदान कर रहे हैं। प्लान्स को Jio और Airtel के रिटेल स्टोर पर भी खरीदा जा सकता है। मालूम हो, टीवी पर सोनी चैनल पर आईपीएल का सीधा प्रसारण होगा।
इन प्लांस के साथ मुफ्त में मिल रहा Disney+Hotstar सब्सक्रिप्शन
जियो: 401 रुपए, 2599 रुपए या डेटा एड-ऑन रिचार्ज करने वालों को Disney+Hotsatr VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन।
एयरटेल: 56 दिन की वैलिडिटी वाले 401 रुपए और 599 रुपए के प्री-पेड प्लान पर एक साल के लिए Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री में प्रदान कर रहा है। एयरटेल के 2698 रुपए वाले प्लान मे भी यह सुविधा उपलब्ध है।
BSNL: अपने सुपरस्टार 300 जीबी (590 रुपए) और 500 जीबी (949 रुपए) वाले ब्रॉडबैंड प्लान के साथ डिज्नी-हॉटस्टार की मेम्बरशिप फ्री में प्रदान कर रहा है। इसका सालाना सब्सक्रिप्शन 1499 रुपए है।