खेल डेस्क, नई दिल्ली। DC vs RR Dream11: मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स व राजस्थान रॉयल्स एक-दूसरे के खिलाफ आईपीएल 2024 का 56वां मैच खेलेंगी। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बहुत ही जरूरी है। राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। अगर, राजस्थान रॉयल्स दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह मैच जीत जाती है, तो वह प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी। दिल्ली के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है। वह अगर यह मैच हार जाती है, तो प्लेऑफ की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी। ऐसे में यह मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 7 मई को शाम 7.30 बजे इस मैच का प्रसारण होगा। दिल्ली कैपिटल्स ने अंक तालिका में छठे स्थान को हासिल किया है। वह 11 मैचों में पांच मैच ही जीत सकी है। राजस्थान रॉयल्स अच्छे प्रदर्शन के बल पर दूसरे स्थान पर काबिज है। उसने अपने दस मैचों में आठ मैच जीते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स अपना पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से 7 विकेट से हार गई थी। राजस्थान रॉयल्स के लिए भी पिछला मुकाबला ठीक नहीं रहा था। उसको भी सनराइजर्स हैदराबाद से एक रन से हार सहनी पड़ी थी। दोनों टीमों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ लगभग समान रूप से मजबूत रही हैं। दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 28 मैच खेले हैं, जिसमें दिल्ली ने 13 मैचों में जीत हासिल की है। राजस्थान का प्रदर्शन अच्छा रहा है, क्यों कि उसने 15 मैचों में दिल्ली को हराया है।
विकेटकीपर- ऋषभ पंत, संजू सैमसन, जोस बटलर
बल्लेबाज- ट्रिस्टन स्टब्स, जैक फ्रेजर मैकगर्क, यशस्वी जायसवाल (कप्तान)
ऑलराउंडर- अक्षर पटेल (उपकप्तान), रियान पराग
गेंदबाज- कुलदीप यादव, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल