SRH vs KKR: रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने दर्ज की जीत, हैदराबाद को 5 रनों से हराया
SRH vs KKR: कोलकाता ने रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को 5 रनों से हरा दिया है।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Thu, 04 May 2023 07:20:17 PM (IST)
Updated Date: Thu, 04 May 2023 11:26:16 PM (IST)
IPL 2023, SRH vs KKR: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल 2023 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 रनों से हरा दिया। जीत के लिए 172 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी। टीम की ओर से एडम मारक्रम ने सर्वाधिक 40 गेंदों में 41 रन बनाये। वही हेनरिक क्लासेन ने 20 गेंदों में 36 रन बनाये। टीम की जीत में अब्दुल समद ने भी 21 रनों का उपयोगी योगदान दिया। कोलकाता की ओर से वैभाव अरोड़ा और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट हासिल किये।
कोलकाता की पारी
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया औऱ 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाये। केकेआर की ओर से रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। वहीं कप्तान नितीश राणा ने 31 गेंदों में 42 और आंद्रे रसेल ने 15 बॉल में 24 रन बनाए। हैदराबाद के लिए मार्को यानसेन और टी नटराजन ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, एडन मार्करम और मयंक मार्कंडे को एक-एक विकेट मिला।
टीमों के आंकड़े
इस सीजन में दोनों ही टीमों को कुछ खास सफलता नहीं मिली है। सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक-दूसरे के खिलाफ आईपीएल में अब तक कुल 25 मुकाबले खेले हैं, जिसमें केकेआर की टीम ने 16 बार जीत हासिल की है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सिर्फ 9 बार ही जीत पाई है। कोलकाता ने अपनी टीम में दो बदलाव किए थे।
प्लेइंग XI
कोलकाता
रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसल, रिंकु सिंह, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
हैदराबाद
मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, ऐडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मार्को यानसन, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन