SA vs IND : सेंचुरियन टेस्ट में भारत को मिली ऐतिहासिक जीत, बुमराह-शमी की घातक गेंदबाजी
भारत ने सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। ये दक्षिण अफ्रीका में भारत की चौथी जीत है।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Thu, 30 Dec 2021 04:25:41 PM (IST)
Updated Date: Thu, 30 Dec 2021 04:43:28 PM (IST)
South Africa vs India, 1st Test : सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हरा दिया है। यह भारत की इस मैदान पर पहली जीत है और इसी के साथ ही भारत ने श्रंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। जीत के लिए 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम सभी विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। भारत की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट और मोहम्मद शमी ने 3 विकेट हासिल किये। आर अश्विन और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिले। आपको बता दें भारत पहली एशियाई टीम है, जिसने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका को टेस्ट मैच में हराया है।
— BCCI (@BCCI) December 30, 2021
भारत की इस कामयाबी में भारतीय तेज गेंदबाजों का खासा योगदान रहा। हालांकि टीम की जीत की नींव ओपनर केएल राहुल ने रखी, जिन्होंने पहली पारी में शतक ठोका। रनों की बढ़त के बाद मोहम्मद शमी ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी कर पहली पारी में पांच विकेट हासिल लिए। दूसरी पारी में भी शमी ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 2 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किये।
टीम इंडिया ने भी पहली बार ही सेंचुरियन के मैदान पर जीत दर्ज की है। पिछले दो मुकाबलों में उसे इसी मैदान पर बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा था, लेकिन इस बार टीम इंडिया ने बाजी पलट दी। टीम इंडिया ने ये कारनामा अपनी बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों के दम पर कर दिखाया। भारत ने साउथ अफ्रीका में महज चौथा टेस्ट मैच जीता है, जिसमें से दो जीत तो विराट कोहली की ही कप्तानी में मिली है।