खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ZIM T20I Live Streaming: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है।
टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच 7 जुलाई, तीसरा 10 जुलाई, चौथा 13 जुलाई और पांचवां व आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को होगा। सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएगा।
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे नितीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह चोट के कारण जिम्बाब्वे टूर से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह शिवम दुबे को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
बारबाडोस में तूफान के कारण यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। राहुल द्रविड़ के हेड कोच के पद से हटने के बाद वीवीएस लक्ष्मण अंतरिम कोच के रूप में टीम के साथ गए हैं।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज के सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा। सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव एप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
शुभमन गिल (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आवेश खान, हर्षित राणा, खलील अहमद, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे।
डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, तेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, अंतुम नकवी, रिचर्ड शिप, मिल्टन लायन।