खेल डेस्क, नई दिल्ली। India vs Sri Lanka 2ndODI Live Streaming: श्रीलंका पर 100वीं वनडे जीत दर्ज करने से टीम इंडिया शुक्रवार को 1 रन से दूर रह गई। कोलंबो में खेला गया दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच टाई पर खत्म हुआ।
अब दोनों टीमों का सामना रविवार (4 अगस्त) को होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार 2.30 बजे शुरू होगा। पहले वनडे मैच की बात करें तो श्रीलंका ने 230/8 का स्कोर बनाया। ओपनर पथुम निशांका (56) और दुनिथ वेल्लालगे (67*) ने अर्धशतक जड़ा। जवाब में भारतीय टीम 47.5 ओवर में 230 रन पर आउट हो गई।
मेजबान टीम के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब सात महीने बाद वनडे फॉर्मेट में उतरे। इससे पहले दोनों ने आखिरी वनडे मैच 19 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
कोलंबो में रविवार को बादल छाए रहने की उम्मीद है। बारिश की संभावना है। तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री सेल्यियस के बीच रहेगा। हल्की से मध्यम बारिश मैच को प्रभावित कर सकती है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
पथुम निशांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालगे, अकिला धनंजय, असीथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज।
विकेटकीपर- केएल राहुल
बल्लेबाज- पथुम निशांका (उपकप्तान), रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली
ऑलराउंड- अक्षर पटेल, जेनिथ लियानगे, रियान पराग
गेंदबाज- मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, असीथा फर्नांडो
भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच सोनी नेटवर्क के चैनल्स पर देखा जा सकता है। वहीं, मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
चरिथ असलंका (कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, निशान मदुश्का, जनिथ लियानागे, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चामिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, अकिला धनंजय, दुनीथ वेल्लालेज, ईशान मलिंगा, मोहम्मद शीराज।