एजेंसी, डरबन (India vs South Africa 1st T20)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को डरबन में खेला जा जाएगा। टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं।
भारतीय समयानुसार मुकाबला रात 8.30 बजे शुरू होगा। सूर्यकुमार यादव ने अपनी टी20 कप्तानी की शुरुआत श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो सीरीज जीत के साथ की है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका में असली अग्नि परीक्षा होगी।
दक्षिण अफ्रीका के मैदानों में डरबन की पिच ऐसी है, जो धीमी है। फिर भी, पिछले कुछ मैचों में यहां अच्छे स्कोर देखने को मिले हैं।
वहीं, Accuweather.com के अनुसार, डरबन में शुक्रवार शाम को छिटपुट आंधी और बारिश की भविष्यवाणी की गई है, जिससे खेल खराब होने की संभावना है।
टी-20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड 15-11 का है। केवल एक गेम बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ था। आखिरी बार भारत ने टी20 सीरीज के लिए 2023 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था, जहां एक मैच बारिश के कारण धुल जाने के बाद दोनों टीमों ने सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर खत्म की थी।
भारत: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टियन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएट्जी, ओटनील बार्टमैन, लूथो सिपाम्ला
टीम इंडिया में कोच की भूमिका में वीवीएस लक्ष्मण नजर आएंगे। इसका कारण है कि हेड कोच गौतम गंभीर 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारियों में जुटे हैं।
इस सीरीज पर रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3-0 से मिली करारी हार के बाद रोहित के साथ ही विराट कोहली और अन्य सीनियर खिलाड़ियों के लिए यह दौर अहम है।