कोलंबो। IND vs PAK, Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच Asia Cup 2023 सुपर-4 मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसमें टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए गए हैं। श्रेयस अय्यर की जगह केएल राहुल को टीम में मौका दिया गया है। मैच के टॉस के बाद रोहित शर्मा ने अय्यर को नहीं खिलाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रेयस अय्यर को पीठ में दर्द की समस्या है। इसलिए टीम में शामिल नहीं किया है।
पीठ की सर्जरी के बाद श्रेयस अय्यर Asia Cup 2023 के लिए फिट हो गए हैं। उन्हें पाकिस्तान और नेपाल दोनों के खिलाफ ग्रुप मैचों में खेलना का मौका मिला। श्रेयस की पीठ की समस्या एक बार फिर भारतीय टीम के लिए मुसीबत बन सकती है, क्योंकि वह आईसीसी मेन्स विश्व कप 2023 टीम का हिस्सा हैं। श्रेयस अय्यर को पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप-ए मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। वह सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
भारतीय टीम के मध्यक्रम का अहम हिस्सा माने जाने वाले केएल राहुल 6 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। आईपीएल के 16वें सीजन में राहुल चोटिल हो गए थे। एशिया कप के ग्रुप मैचों तक उन्हें पूरी तरह फिट घोषित नहीं किया गया था।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।