खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ENG ODI Records: वनडे विश्व कप 2023 का 29वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। यह मैच लखनऊ के एकना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी का मौका दिया। दोनों टीमों के बीच यह 107वां वनडे मैच है। हेड टू हेड रिकॉर्ड में मैन इन ब्लू का हमेशा दबदबा रहा है। भारतीय टीम ने 57 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि इंग्लिश टीम को 44 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। दो मैच टाई और तीन मैचों का रिजल्ट नहीं निकला। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम दर्ज है। वहीं, जेम्स एंडरसन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय मैच में भारत का स्कोर सर्वोच्च है। 14 नवंबर 2008 को राजकोट में टीम इंडिया ने 387/5 रन बनाए थे।
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच वनडे मैचों में सबसे कम स्कोर इंग्लैंड के नाम है। 12 जुलाई 2022 को द ओवल में इंग्लैंड 110 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
वनडे मैचों में सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड के नाम है। 7 जून 1975 को लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 202 रनों से हराया था।
दोनों टीमों के बीच सबसे रोमांचक वनडे विश्व कप 2011 में हुआ था। ग्रुप मैच में भारत ने 338 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 338 रन बनाए और मैच ड्रा हो गया।
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैचों में महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1,546 रन बनाए।
युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक 4 शतक जड़े हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैचों में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने बेहतरीन पारी खेली है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2011 मैच में 158 रनों की शानदार पारी खेली थी।
जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड और भारत वनडे मैचों में सर्वाधिक विकेट लिए हैं। एंडरसन ने 40 विकेट चटकाएं हैं।
जुलाई 2022 में ओवल वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 19 रन देकर 6 विकेट लिए थे।