India Squad For South Africa: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का एलान, वनडे व टी20 में रोहित-विराट को मिला आराम
टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए टीम का ऐलान हो गया है। टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान जसप्रीत बुमराह रहेंगे। वनडे और टी20 में अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया है।
By Anurag Mishra
Edited By: Anurag Mishra
Publish Date: Thu, 30 Nov 2023 08:18:14 PM (IST)
Updated Date: Thu, 30 Nov 2023 08:36:21 PM (IST)
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान। खेल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए टीम का ऐलान हो गया है। टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान जसप्रीत बुमराह रहेंगे। वनडे और टी20 में अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया है। इस दौरान वनडे के कप्तान केएल राहुल रहेंगे। टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप कप्तान रवींद्र जडेजा रहेंगे।
टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रित बुमरा (वीसी), प्रसिद्ध कृष्णा।
3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (वीसी), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
3 वनडे के लिए भारत की टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।