IND vs ZIM Predicted Playing 11: जिम्बाब्वे के खिलाफ यजुवेंद्र चहल और ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
इस मैच में हार का मतलब होगा कि टीम इंडिया के सिर्फ 6 अंक होंगे। अगर दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान अपने बचे हुए मैच जीत जाते हैं तो वे सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे और भारत नॉकआउट हो जाएगा।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Fri, 04 Nov 2022 11:24:03 AM (IST)
Updated Date: Fri, 04 Nov 2022 11:24:03 AM (IST)
IND vs ZIM Predicted Playing 11 IND vs ZIM Predicted Playing 11: टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया का अगला मुकाबला जिम्बाब्वे से है। इस मुकाबले में जीत के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। रविवार को होने वाले इस मैच को लेकर टीम इंडिया की तैयारियां जारी है। यह मैच मेलबर्न के उसी मैदान पर होगा जहां टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच खेला था और रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम मैनेजमेंट उनके खिलाड़ियों को मैदान पर उतार सकता है, जिन्हें अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है। इस तरह माना जा रहा है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ प्लेईंग इलेवन (IND vs ZIM Predicted Playing 11) में ऋषभ पंत और यजुवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है। मतलब इस मैच में रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक को आराम दिया जा सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि एक तेज गेंदबाज की जगह चहल को टीम में स्थान दिया जाए।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद टीम इंडिया के लिए मैच में जीत जरूरी हो गई है। इस मैच में हार का मतलब होगा कि टीम इंडिया के सिर्फ 6 अंक होंगे। अगर दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान अपने बचे हुए मैच जीत जाते हैं तो वे सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे और भारत नॉकआउट हो जाएगा। इसलिए जिम्बाब्वे की जीत भारत के लिए जरूरी है।
IND vs ZIM Predicted Playing 11: दिनेश कार्तिक की जगह पंत की संभावना
भारत ने अभी तक विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत और स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है। संभावना है कि अगले मैच में ये दोनों खेलेंगे क्योंकि भारत दिनेश कार्तिक की जगह पंत को ले सकता है। कार्तिक वास्तव में इस विश्व कप में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं और बल्लेबाजी में लगातार नाकाम रहे हैं।
India playing 11 for Zimbabwe:
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल