IND vs SL 2nd T20 Highlights: फुल टाइम कप्तानी में पहली ही सीरीज में जीत के बाद सूर्यकुमार यादव बोले- ‘हम बैठेंगे और तय करेंगे कि आगे क्या करना है’
भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन के साथ ही सूर्यकुमार यादव की कप्तानी की भी खूब तारीफ हो रही है। इस जीत के बाद सूर्या ने आगे की रणनीति पर बड़ा संकेत दिया।
By Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 29 Jul 2024 07:31:08 AM (IST)
Updated Date: Mon, 29 Jul 2024 07:31:08 AM (IST)
दूसरे टी20 में विकेट लेने के बाद खुशी मनाते टीम इंडिया के खिलाड़ी। HighLights
- टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता दूसरा टी20
- भारत को मिला था 8 ओवर में 78 का टारगेट
- तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया लक्ष्य
एजेंसी, पल्लेकेले (IND vs SL 2nd T20)। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस तरह सूर्यकुमार की फुल टाइम कप्तान के रूप में शानदार शुरुआत हुई है।
पल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन बनाए। टीम इंडिया जब बैटिंग करने आई, तो पहले ही ओवर में बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा।
डकवर्थ-लुईस पद्धति से टीम इंडिया का संशोधित टारगेट मिला। टीम इंडिया ने 8 ओवर में 78 रन का टारगेट तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह सात विकेट से मैच और सीरीज दोनों पर कब्जा कर लिया।
(रवि बिश्नोई को मैन ऑफ द मैच चुना गया)
जीत के बाद कप्तान ने क्यों कहा- आगे की रणनीति बनाएंगे
जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हमने सीरीज से पहले इसी तरह का क्रिकेट खेलने पर बात की थी। मुझे खुशी है कि खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मैच में बारिश के कारण हमें फायदा हुआ।
हमारे बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अगले मैच में हम प्लेइंग XI में बदलाव कर सकते हैं। इसलिए लिए हम बैठेंगे और विचार करेंगे कि क्या करना है। - सूर्यकुमार यादव, कप्तान
भारत बनाम श्रीलंका: दूसरा टी20
- 26 रन देकर तीन विकेट लेने वाले रवि बिश्नोई को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
- श्रीलंका की ओर से बेटर कुशल परेरा ने सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली।
- मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने भी 2-2 विकेट चटकाए।
- भारत ने 3 गेंद शेष रहते (6.3 ओवर में विकेट खोकर 81 रन) लक्ष्य पा लिया।
- जायसवाल ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। हार्दिक 22 रन पर नाबाद लौटे।