IND vs PAK: AAP MLA ने दी नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच खोदने की धमकी, पीएम को लिखी चिट्ठी
IND vs PAK: बोटाद से आप विधायक उमेश मकवाना का कहना है कि एक हाथ में बल्ला और एक हाथ में बंदूक से काम नहीं चलता।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Fri, 13 Oct 2023 02:30:19 PM (IST)
Updated Date: Sat, 14 Oct 2023 07:55:24 AM (IST)
एजेंसी, अहमदाबाद। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच क्रिकेट विश्व कप का मुकाबला शनिवार को अहमदाबाद में खेला जाना है। इस बीच, गुजरात में आम आदमी पार्टी के विधायक (AAP MLA) ने मैच का विरोध किया है।
बोटाद से आप विधायक उमेश मकवाना ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर मैच रद्द करने की मांग की है। साथ ही धमकी दी कि मैच नहीं रोका गया, तो वे नरेंद्र मोदी स्टेडियम का पिच खोद देंगे।
AAP ने क्यों की मैच रद्द करने की मांग
AAP के नेता उमेश मकवाना का कहना है कि एक हाथ में बल्ला और एक हाथ में बंदूक से काम नहीं चलता। मेरी मुख्यमंत्री से मांग है कि अहमदाबाद में भारत - पाकिस्तान मैच की इजाजत न दी जाए। अगर मैच रद्द नहीं हुआ तो स्टेडियम की पिच को आम आदमी पार्टी खोद देगी।