IND vs NZ 1st ODI Match Preview: भारत और न्यूजीलैंड की टीम आज 18 जनवरी को वनडे मैच में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से वनडे श्रृंखला जीतने के बाद टीम इंडिया के हौसले मजबूत है। इधर, न्यूजीलैंड भी पाकिस्तान को हराकर भारत पहुंची है। इंडियन टीम ने हैदराबाद में 50% एकदिवसीय मैच जीते हैं। यहां पर 12 साल से अजेय है।
राजीव गांधी स्टेडियम सपाट विकेट के लिए जाना जाता है। इस मैदान पर विकेट और धीमा होता चला जाता है। यहां स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलेगी। यहां का विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। इस स्टेडियम पर खेले गए पिछले छह वनडे में तीन में टीम ने टारगेट का पीछा करते हुए जीत दर्ज की। वहीं तीन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।
मौसम विभाग के अनुसार, 18 जनवरी को हैदराबाद में दोपहर में गर्मी रहेगी। दिन का तापमान 31 डिग्री रहने की संभावना है। रात में तापमान में गिरावट दर्ज होगी और पारा 17 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मध्यप्रदेश के रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 113 वनडे मैच खेले गए है। जिसमें टीम इंडिया ने 55 और कीवी ने 50 मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड टीम 34 सालों से भारतीय सरजमीं में वनडे सीरीज जीतने में असफल रही है। ब्लैक कैप्स ने आखिरी बार भारत में एकदिवसीय श्रृंखला 2017-18 में खेली थी, जहां हार का सामना करना पड़ा था।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।
फिन एलन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर, लॉकी फर्ग्यूसन और जैकब डफी।